e0a485e0a495e0a58de0a49fe0a582e0a4ace0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a587e0a4aee0a58de0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a49ce0a58de0a4b5e0a587
e0a485e0a495e0a58de0a49fe0a582e0a4ace0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ce0a587e0a4aee0a58de0a4b8 e0a494e0a4b0 e0a49ce0a58de0a4b5e0a587 1

नई दिल्ली. देश का जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 14.64 फीसदी घटकर 25,843.84 करोड़ रुपये रह गया. निर्यात (Exports) में गिरावट का कारण दीपावली के दौरान मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बंद रहना या सीमित रहना है.

इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने एक बयान में यह जानकारी दी. अक्टूबर 2021 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 30,274.64 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें- Gold Reserves: अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल

चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अक्टूबर में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में तेजी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में तेजी आने से अप्रैल-अक्टूबर के दौरान वृद्धि कायम रही जबकि पिछले महीने निर्यात में खासी गिरावट दर्ज की गई थी. जीजेईपीसी ने कहा कि अक्टूबर या नवंबर में निर्यात में कमी मौसमी रूझान होता है, क्योंकि दीपावली के पर्व के दौरान मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां या तो बंद रहती हैं या फिर सीमित होती हैं.

ये भी पढ़ें- सोने की कीमतों का क्या है अमेरिका की महंगाई से कनेक्शन? दांव लगाने से पहले समझिए

दीपावली के बाद निर्यात में आमतौर पर गिरावट
जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, ‘‘दीपावली से पहले भारत में कारखानों में बहुत अधिक व्यस्तता होती है क्योंकि वहां थैंक्सगिविंग और क्रिसमस से पहले निर्यात ऑर्डर पूरा करने की जल्दी होती है. वहीं दीपावली के दौरान यूनिट्स के बंद होने या कामगारों के उपलब्ध नहीं होने से दीपावली के बाद निर्यात में आमतौर पर गिरावट आती है.’’

READ More...  विमानों में तकनीकी समस्याओं को लेकर DGCA की सख्ती का असर, सभी स्टेशनों पर क्वालिफाइड इंजीनियरिंग कर्मी तैनात

नवंबर और दिसंबर में निर्यात में तेजी उम्मीद
शाह ने कहा पश्चिमी देशों में आगामी अवकाश और चीन के नववर्ष की वजह से नवंबर और दिसंबर में निर्यात में तेजी आएगी.

Tags: Business news in hindi, Export, Jewellery companies

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)