
मुंबई: जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम से ही फिल्में सुपरहिट हो जाती थी, वहीं अब अक्षय की कोई फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पा रही है. पर्दे पर अक्षय की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं. साल 2022 में उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ जैसी कई फिल्में औंधे मुंह गिरी. फिर पता चला कि अक्षय अब ‘हेराफेरी 3’ से भी बाहर हो चुके हैं. एक इवेंट के दौरान खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें आ रही थी कि अक्षय ‘गोरखा’ से अलग हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कुछ समय से खबरें सामने आ रही हैं कि अक्षय अब ‘गोरखा’ में नजर नहीं आएंगे. हालांकि इस तरह की खबर सुनकर अक्षय के फैंस को जरूर झटका लगा होगा. लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि एक्टर किसी मतभेद की वजह से इस फिल्म से अलग नहीं हुए हैं, बल्कि इसकी वजह कुछ और है.
शर्मिला टैगोर ने शादी से पहले रखी थी अजीबो-गरीब शर्त, नवाब पटौदी ने हंसकर स्वीकारा; तब रचाई शादी
पोस्टपोंड हुई फिल्म ‘गोरखा’
डायरेक्टर आनंद एल राय ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म को तकनीकी कारणों के चलते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था और फैक्ट्स भी इसकी एक वजह हैं. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, ‘किसी भी फिल्म को बनाने से पहले ऐसी बहुत सारी टेक्निकल चीजें होती हैं जिनका बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. फिलहाल फिल्म के फैक्चुअल डिटेल्स पर भी काम जारी है, तो हमें इसके लिए अभी थोड़ा और वक्त चाहिए था. हम जल्द ही इसे कंप्लीट करके वापसी करेंगे.
अक्षय के साथ ही बनेगी फिल्म
फिल्ममेकर ने अपनी बात रखते हुए बताया कि, ‘गोरखा’ को लेकर अक्षय के साथ किसी तरह का कोई मतभेद नहीं हुआ है. फिल्म जब भी बनेगी उसमें अक्षय ही काम करेंगे. अगर ऐसा नहीं, हुआ तो हम कुछ और विचार करेंगे.’ आनंद एल राय का ये इंटरव्यू उन रिपोर्ट्स के बाद सामने आया है, जिनमें कहा गया कि फिल्म में फैक्ट्स की गलती के बाद अक्षय ने इस फिल्म से अपने कदम हटा लिए है.
वहीं बात अगर अक्षय की साल 2023 में आने वाली फिल्मों की करें तो वह जल्द ही तमिल हिट ‘सोरारई पोटरू’ के रीमेक में नजर आएंगे. इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘ओह माय गॉड 2’ भी काम करेंगे. साथ ही इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ का शूट भी वह कंप्लीट कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 20:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)