
मुंबई: अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है जिनके नाम से सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती है. उनकी फिल्में, उनके किरदार लोगों को दीवाना बना देते हैं. लेकिन साल 2022 में अक्षय कुमार कई फिल्में लेकर आए. लेकिन उनकी कोई भी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल साबित नहीं हुई. आज उनकी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का टेलीविजन पर प्रीमियर होने वाला है. ऐसे में अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर करके लोगों से अपनी फिल्म देखने की अपील की है.
अक्षय कुमार की इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्में आईं. इनमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘कठपुतली’ जैसी कई ऐसी फिल्में थी जिनमें अक्षय कुमार ने कई ऐसे किरदार निभाए जिनसे उन्हें काफी उम्मीदें थी कि वह दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे. लेकिन इन फिल्मों को न तो क्रिटिक्स और ना ही दर्शकों ने कुछ खास पसंद किया. ऐसे में साल 2023 अक्षय के लिए काफी खास होने वाला है. आने वाले साल में भी वह दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंग.
अक्षय कुमार का भावुक पोस्ट
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसके साथ एक्टर ने भावुक कैप्शन लिखा, मैं जानता हूं कि मेरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन फिर भी मैं दिल से कह रहा हूं कि ये फिल्म मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्म हैं. हो सके तो इसे जरूर देखिए’. अक्षय की इस का टेलीविजन प्रिमियर आज राज 8 बजे होने वाला है. इस बात की जानकारी भी अक्षय ने अपने पोस्ट में दी है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
अक्षय कुमार का भले ही साल 2022 में जलवा ना दिखा हो, लेकिन आने वाले समय में भी अभी उनके पास कई फिल्में हैं जिनसे वह अपने फैंस का दिल दोबारा जीत सकते हैं. इनमें एक है ‘ओ माय गॉड 2’ इस फिल्म में अक्षय महादेव के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ एक मराठी फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं. इसके अलावा वह ‘सेल्फी’ के जरिए पहली बार इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे. वहीं एक और फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 15:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)