बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनका योद्धा लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भी पहुंचे थे, जहां उनके साथ उनकी को-स्टार मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) भी साथ थे.फिल्म की मेकिंग और स्टारकास्ट की फीस से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंच चुकी है. अब अक्षय कुमार ने खुद खुलासा किया है कि फिल्म में एक योद्धा के किरदार में दिखने के लिए उन्हें क्या क्या करना पड़ा.
‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में खुलासा कि उन्हें कैसे कपड़े पहनकर वो लुक क्रिएट करना पड़ता था, जो इतिहास के वास्तविक योद्धाओं की याद लोगों को दिला दे.
अक्षय कुमार ने ‘पृथ्वीराज’ की तरह वास्तविक योद्धा दिखने के लिए उन्हें भारी कॉस्टयूम पहनने पड़ते थे. एक्टर ने बताया कि उनका वजन लगभग 5-6 या 4-5 किलो था. फिर भी, हमारे अतीत के वास्तविक योद्धा जैसे सम्राट पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महाराज के जितने भारी नहीं थे, क्योंकि वो ऐसे कपड़े पहनते थे जिनका वजन लगभग 35- 40 किलो होता था. अक्षय ने कहा इतना ही नहीं वह भारी भरकम कपड़ों के साथ बड़ी-बड़ी तलवारों को ले जाते थे. वे असली योद्धा थे और वे भारी पोशाक पहनकर भी लड़ते थे.
फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान इसकी मेकिंग को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम तैयार किए गए. कॉस्ट्यूम तैयार करते वक्त काफी कुछ बातों का खास ध्यान रखा गया था. फिल्म के लिए करीब 500 पगड़ियां भी तैयार करवाई गई थी और सेट पर भी हमेशा पगड़ी एक्सपर्ट मौजूद रहते थे. क्योंकि पगड़ियां राजपूती शान होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Prithviraj
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 15:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)