
नई दिल्ली. भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम एशिया कप 2022 टीम में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट से टीम इंडिया के फैसले से खुश नहीं हैं. करीम ने कहा कि टीम में पहले से ही तीन स्पिनर हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं को अक्षर पटेल के साथ नहीं जाना चाहिए था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि टीम को दीपक चाहर के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहिए था, क्योंकि भारतीय टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज थे.
सबा करीम ने भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद अपने विचार साझा किया. सुपर 4 के इस मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दो सीम बॉलर्स खेले थे- भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह. आवेश खान बीमार थे, इसलिए वह इस मैच में नहीं खेल पाए. टीम ने जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन उनसे एक भी ओवर नहीं डलवाया गया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 36 साल पहले चेतन शर्मा थे और अब अर्शदीप सिंह हैं….
सबा करीम ने इंडिया न्यूज से कहा, ”चाहर एक आदर्श रिप्लेसमेंट होते, क्योंकि वह न केवल एक टी20 विशेषज्ञ हैं, जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं, बल्कि एक अतिरिक्त सीम विकल्प भी होते. चयनकर्ताओं ने टीम में एक रिजर्व सीम गेंदबाज नहीं होने से गलती की है.
उन्होंने कहा, ”हमने देखा कि कैसे पहले दो मैचों में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. चयनकर्ताओं को दीपक चाहर को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में चुनना चाहिए था, क्योंकि वे पहले के खेलों में तीन तेज गेंदबाजों के साथ गए थे. हमारे पास टीम में पहले ही तीन स्पिनर हैं. इससे पता चलता है कि चयनकर्ताओं ने रिप्लेसमेंट का चुनाव करते समय ज्यादा नहीं सोचा.”
मोहम्मद हफीज ने उड़ाया अश्विन का मजाक, बोले- अफरीदी का शुक्रिया, 2014 में जो छक्के लगाए…
उन्होंने कहा, “अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने के बजाय वे रवींद्र जडेजा की जगह दीपक चाहर को ले सकते थे. वह टी20 प्रारूप के विशेषज्ञ हैं और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह गेंद को स्विंग कराते हैं और जल्दी विकेट लेने में सक्षम हैं. अगर वह इस खेल में होते तो पाकिस्तान कुल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाता.”
सबा करीम ने यह भी कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को रविवार तक छठे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया गया है. अचानक पांचवां गेंदबाज होने के कारण उन्हें थोड़ा दबाव में डाल दिया, क्योंकि उनकी वापसी के बाद यह पहला गेम था जहां वह अग्रिम पंक्ति के गेंदबाजों में से एक थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Axar patel, Deepak chahar, Ravindra jadeja, Saba karim
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 14:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)