
हाइलाइट्स
अनुराग ठाकुर ने कहा-देश का पैसा नहीं खाया तो ईडी घर नहीं आएगा
आज नेशनल हेराल्ड के बारे में पता चला कि कितने ठिकाने हैं
कानून सबके लिए बराबर है तो गांधी परिवार अपवाद क्यों
नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी ने देश का पैसा नहीं खाया है तो ED और इनकम टैक्स उसके दरवाजे पर नहीं आएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज नेशनल हेराल्ड के बारे में पता चला कि कितने ठिकाने हैं…हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति गांधी परिवार ने दबा ली… अगर देश का पैसा नहीं खाया तो किसी के घर पर इनकम टैक्स या ईडी वाला नहीं आएगा..किसी कांग्रेस नेता ने ये नहीं बताया जब देश का कानून सबके लिए बराबर है तो गांधी परिवार अपवाद क्यों होगा.राहुल गांधी और सोनिया से पूछताछ के मुद्दे पर ठाकुर ने कहा कि क्या ये लोग क़ानून से ऊपर हैं? ईडी उसी पर ऐक्शन लेती है जिसने देश का पैसा दबाया हो. देश को ये तो पता चला नैशनल हेरल्ड के ठिकाने किसके हैं, इस पर पंजा कितना है, कितनी शेयर कैपिटल थी और संपत्ति कितनी है.
देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया की तरफ से आयोजित खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में 30 हत्याएं हो गईं और अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रहे हैं. सिक्योरिटी लेने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री से ऊपर केजरीवाल का नंबर आता है. मुख्यमंत्री वहां बना, सलाहकार यहां से भेज दिए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता के पैसे अगर कहीं पर खाए हैं तो मुखर्जी हो, चटर्जी हो या बनर्जी से लिंक जुड़े हों कार्रवाई होगी. ठाकुर ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के संरक्षण बिना किसी मंत्री के घर पैसे मिले हैं. पहले कट मनी की बात चली थी तो लगता था कि आरोप हैं. लेकिन चिट फंड घोटाला करने वाली कंपनी ने सीएम की पेंटिंग 3 करोड़ में खरीदी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यही सवाल 2014 से पूछा जा रहा था क्या भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी. मोदी जी की सरकार बनी तो साफ किया था कि कार्रवाई होगी. पार्थ और अर्पिता के बहाने अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री की शह के बिना ये सब हो सकता है?
Amrit Ratna Samman: जानें किस-किस को अभी तक मिला ‘अमृत रत्न सम्मान’, बछेंद्री पाल हुईं इमोशनल
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन की राष्ट्रपति के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में कहा कि हमें तो नहीं पता कि अधीर रंजन को कोई इशारा करता है या यूं ही नाचते रहते हैं. राष्ट्रपति जी के लिए अपशब्द बोले. कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं. मोदी जी के लिए बोला चाय बचने वाला गरीब मां का बेटा है. जनता ने चाय वाले को वोट दिया. पूर्व राष्ट्रपति चुने गए तब भी ऐसा ही बोला गया. रामनाथ कोविंद जी झोपड़ी में रहते थे. द्रोपदी मुर्मू जी के लिए सफलता तय करना इतना आसान नहीं रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Anurag thakur, Enforcement directorate
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 15:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)