
पटना. दानापुर स्टेशन पर उग्र छात्रों ने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में आग लगा दी. इसी तरह उपद्रवियों ने दानापुर रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है. एक आकलन के अनुसार दानापुर रेल मंडल को 216 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी देते हुए दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल में उपद्रवियों ने 50 बोगियों में आग लगा दी थी इसकी वजह से इतना बड़ा नुकसान हुआ. उपद्रवियों ने 7 रेल इंजन को भी जला दिया.
डीआरएम ने बताया कि इसकी वजह से 54 पैसेंजर ट्रेनें और 41 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ तीन ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है. कई स्टेशन और कई सिग्नल को क्षतिग्रस्त किया गया. इस उपद्रव की वजह से रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों को 60 करोड़ के टिकट की रकम रिफंड की गयी है. सभी क्षति को मिलाकर लगभग 216 करोड़ का नुकसान है. एक अनुमान के अनुसार डीआरएम ने बताया कि इस बार का नुकसान 1974 में हुए जेपी मूवमेंट के नुकसान से भी कहीं ज्यादा आंका जा रहा है.
डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि आगे भी उपद्रव करने वाले लोग ट्रेनों और स्टेशनों को क्षति ना पहुंचाएं. यह क्षति राष्ट्र की है. यह उन यात्रियों के लिए नुकसान जो स्टेशनों पर ट्रेन से यात्रा करने पहुंचते हैं. क्षति की वजह से एक-दो दिनों तक ट्रेनों के परिचालन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, रेलवे जल्द से जल्द व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 18:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)