
पटना. भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शन के बीच जन अधिकार पार्टी के संयोजक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के प्रदर्शन को उचित ठहराया है. पप्पू यादव ने इस योजना को सेना के लिए आत्मघाती बताया सेना का मनोबल तोड़ने वाला कदम बताया. पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय सेना हमारा गर्व है और इसका राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं होगा. यह सेना की अस्मिता पर चोट है. यह देश के स्वाभिमान पर हमला है.
पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को सड़क पर उतरे और पटना के करगिल चौराह पर जाप कार्यकर्ताओं के साथ अग्निपथ योजना का विरोध जताया. पूर्व सांसद ने सवाल उठाया कि 4 साल के लिए सेना में बहाली के बाद जो सेना से निकलेंगे उन बेरोजगारों की स्थिति क्या होगी? सरकार नौजवानों को बेरोजगार करने की साजिश कर रही है; सरकार की यह स्कीम युवाओं और देश की जनता के लिए घातक है. पूर्व सांसद ने पूछा कि क्या सरकार अब हमारे जवानों को 4 साल में बेरोजागर करेगी?
पप्पू यादव ने कहा कि 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार ने अब तक 12 करोड़ से अधिक युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है. यह सरकार सेना विरोधी, रोजगार विरोधी और किसान विरोधी है. छात्र, युवा, महिला और संविधान विरोधी है; इसलिए हम केंद्र सरकार से कहना चाहते हैं कि वे सेना के साथ खिलवाड़ बंद करे.
पप्पू यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि अग्निपथ योजना को वापस लें. उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को वापस लेना ही होगा; ऐसा नहीं करती है तो पूरे बिहार में आंदोलन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Pappu Yadav, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 09:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)