e0a485e0a49ce0a4af e0a4a6e0a587e0a4b5e0a497e0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a495e0a4bee0a49ce0a58be0a4b2 e0a495e0a58b e0a4b8e0a4b2e0a4bee0a4ae

मुबंई. काजोल ( Kajol) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salam Venky) आज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में काजोल अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनके पति एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी और चीयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि वह काजोल ही जो उनकी लाइफ को शानदार बनाती हैं.

बता दें कि अजय ने पोस्ट में काजोल की एक फोटो शेयर की ,जिसपर लिखा है, काजोल के लिए जिसने मेरी जिंदगी बड़ी बनाई है.’ आगे उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आप फिल्म में सबसे शानदार हैं. सलाम वेंकी ने मुझे भावनात्मक रूप से चार्ज किया है. यह बेहद खास है. पूरी टीम, कास्ट और क्रू को बधाई, खासकर रेवती आशा केलुन्नी और विशाल एन जेठवा को मेरी शुभकामनाएं.”

News18 Hindi

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @ajaydevgn)

मोटिवेशनल फिल्म है
सलाम वेंकी आज 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की बात करें तो इसमें काजोल और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं. रेवती ने इसे डायरेक्ट किया है. यह एक मोटिवेशनल फिल्म है. खास बात ये है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है.

काजोल करेंगी ओटीटी डेब्यू
बता दें कि ‘सलाम वेंकी’ के बाद काजोल ‘द गुड वाइफ’ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत भी करेंगी, जो अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा का हिंदी वर्जन. दूसरी ओर अजय फिलहाल ‘दृश्यम-2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वह अगली बार ‘भोला’ में दिखाई देंगे.

READ More...  कार्तिक आर्यन ने किया अपने प्यार का खुलासा, जिंदगीभर साथ निभाने का किया वादा, बोले- 'कभी ब्रेकअप नहीं करूंगा'

Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Entertainment news., Kajol

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)