e0a485e0a49fe0a587e0a482e0a4b6e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b2e0a580e0a49c e0a487e0a4b8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af e0a4aee0a587e0a482
e0a485e0a49fe0a587e0a482e0a4b6e0a4a8 e0a4aae0a58de0a4b2e0a580e0a49c e0a487e0a4b8 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af e0a4aee0a587e0a482 1

तिरुवनंतपुरम: केरल में अब डॉक्टरर की पर्ची के बगैर एंटीबायोटिक दवाइयां नहीं बिकेंगी. केरल सरकार ने डॉक्टर की पर्ची के बिना एंटीबायोटिक दवाइयां बेच रहे दुकानों के लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है. उसने यह मानते हुए यह कदम उठाया है कि सूक्ष्मजीवरोधी दवाइयों का दुरुपयोग और अत्यधिक सेवन ही दवारोधी रोगजनक के विकास की मुख्य वजह है.

सरकार ने राज्य में एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर) गतिविधियों को मजबूत करने के तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को एंटीबायोटिक स्मार्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के कदमों की भी घोषणा की. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार सूक्ष्मजीव रोधी प्रतिरोधकता तब होती है जब बैक्टीरिया, वायरस, कवक (फंगस) और परजीवी कालांतर में अपना रूप बदल लेते हैं और फिर उन पर दवाइयों का कोई असर नहीं होता. ऐसे में संक्रमण का इलाज करना मुश्किल हो जाता है और बीमारी के फैलने, गंभीर रूप धारण करने और मरीज की मौत का खतरा बढ़ जाता है.

ज्यादा एंटीबायोटिक्स लेने से हो सकती है बड़ी मुश्किल, जानें इसके लॉन्ग टर्म में होने वाले नुकसान

दवा प्रतिरोधकता के कारण एंटीबायोटिक और अन्य सूक्ष्मजीव रोधी दवाइयां निष्प्रभावी हो जाती हैं तथा संक्रमण को संभालना उत्तरोत्तर मुश्किल होता जाता है या उसका उपचार कठिन हो जाता है. बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि डॉक्टर की पर्ची के बगैर दवा दुकान से एंटीबायोटिक की खरीद ही एंटीबायोटिक प्रतिरोधकता में वृद्धि की बड़ी वजह है.

उसने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग ने उस पर सख्त पाबंदी लगाने के लिए कदम उठाने का फैसला किया है. बिना डॉक्टर की पर्ची के जो दुकानें एंटीबायोटिक बेच रही हैं, उनके लाइसेंस को रद्द करने का निर्देश भेजा गया है.’ यह फैसला बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की अध्यक्षता में हुई केरल सूक्ष्मजीवरोधी प्रतिरोधकता रणनीतिक कार्ययोजना की सलाना समीक्षा बैठक में किया गया.

READ More...  दो राज्यों के बीच सीमा में बदलाव विशुद्ध रूप से राजनीतिक मुद्दा: मेघालय

Tags: Antibiotics, Kerala, Kerala News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)