e0a485e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4ae
e0a485e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a495e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4ae 1

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की शादी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. अक्सर इनसे शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं. दोनों का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है. अथिया और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पब्लिकली भी अपना रिश्ता कुबूल कर चुके हैं. अब चर्चा है कि जल्दी ही दोनों ऑफिशियली शादी का ऐलान कर सकते हैं. कपल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. अब तक इनकी शादी से जुड़ी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.

अथिया शेट्टी के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी ने उनकी और केएल राहुल की शादी के सवालों के जवाब दिए हैं और साथ ही शादी से जुड़ी एक अड़चन का भी खुलासा किया है. अभिनेता ने बेटी की शादी के सवाल पर कहा कि- ‘दोनों जल्दी शादी करेंगे, लेकिन शादी में एक ही अड़चन है और वह है दोनों का शेड्यूल.’

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा- ‘मैं अभी दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तारीख देख रहा हूं. उम्मीद है जल्दी ही हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां हो रही है. मुझे लगता है, सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा कि अथिया और केएल राहुल कब शादी कर रहे हैं.’

सुनील शेट्टी से उनकी आगामी ओटीटी सीरीज ‘धारावी बैंक’ के लॉन्च इवेंट में केएल राहुल और अथिया की शाद को लेकर जब सवाल किया गया तो हेरा-फेरी अभिनेता ने जवाब में कहा- ‘जल्द होगी.’ इससे पहले, Instant Bollywood के साथ बात करते हुए, सुनील शेट्टी ने कहा था कि ‘बच्चे (अथिया और केएल राहुल) अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट से फ्री होकर तारीख तय कर सकते हैं.’

READ More...  ऋतिक रोशन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के गाने का किया REVIEW, कह डाली दिल की बात

उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है, जैसे ही बच्चे तय करेंगे. राहुल के शेड्यूल हैं. अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है, साउथ अफ्रीका टूर है, ऑस्ट्रेलिया टूर है. जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी. एक दिन में शादी नहीं हो सकती ना?’ दरअसल, केएल राहुल और अथिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अक्सर उनकी शादी के सवाल उठते रहते हैं.

Tags: Athiya shetty, Bollywood, Cricket, KL Rahul

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)