
औरंगाबाद2 घंटे पहले
आज शुक्रवार की शाम 5:00 बजे शहर के अदरी नदी सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट पर दिव्य गंगा आरती आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। दिव्य गंगा आरती के दौरान छठ घाट पर 10 हजार दीये जलाए जाएंगे। मां गंगा आरती समिति परिवार द्वारा अदरी नदी छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी से 7 विद्वाण ब्राह्मणों को बुलाया गया है। जिनके द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती की जाएगी। इसके साथ-साथ एक टैंकर गंगा जल वाराणसी से मंगाया गया है।
दिव्य गंगा आरती को लेकर शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। बताते चलें कि 2019 से ही अदरी नदी छठ घाट पर गंगा आरती की जा रही है। कोरोना के कारण दो साल गंगा आरती नहीं की गई थी।
गंगा आरती में भाग लेंगी 26 संस्थाएं
अदरी नदी पर आयोजित गंगा आरती में जिले के 26 संस्थाएं भाग ले रही है। जिसमें श्री सरस्वती सुशोभित समिति, संस्कार भारती, तत्पर युवा मंच, श्री सरस्वती आराध्य समिति, बाबा धर्मदास संगत, श्री सरस्वती उपासना समिति, बजरंग दल, अभाविप, छात्र राजद, छात्र हम, एनएसयूआई, आस्था सेवा समिति, रो-ट्रैक्ट क्लब, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब, रामनवमी पूजा समिति ब्लॉक, पंचदेव मंदिर बाईपास, औरंगाबाद नगर परिषद, मां अम्बे क्लब जसोईया, आर्यन महाजन नाट्य परिषद, सूर्य मंदिर विकाश समिति, संकट मोचन मंदिर धर्मशाला चौक, नीलकंठ महादेव सेवा समिति, कारगिल शहीद स्मारक समिति, स्टूडेंट क्लब ऑफ सब्जी मंडी, मां दुर्गा पूजा समिति कर्मा रोड शामिल है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)