e0a485e0a4a8e0a581e0a4b0e0a4bee0a497 e0a4a0e0a4bee0a495e0a581e0a4b0 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4
e0a485e0a4a8e0a581e0a4b0e0a4bee0a497 e0a4a0e0a4bee0a495e0a581e0a4b0 e0a495e0a4be e0a4a6e0a4bee0a4b5e0a4be e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 1

हाइलाइट्स

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा, ड्रोन क्षेत्र में है अपार संभावनाएं
कहा- भारत को अगले साल में एक लाख ड्रोन पायलट की जरूरत
6000 करोड़ रुपए के रोजगार सृजित हो सकते हैं सालाना

नई दिल्‍ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने दावा किया कि यदि युवाओं को सही कौशल और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तो भारत वैश्विक ड्रोन (Drone) हब बन सकता है. उनका कहना है कि आज तकनीक, दुनिया को पूरी तरह से बदल रही है और जटिल से जटिल समस्याओं का हल चुटकी में निकल रहा है. अनुराग ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार टिप्पणी की थी कि ‘भारत के पास दस लाख समस्याओं का एक अरब समाधान है’.

अनुराग ठाकुर ने ड्रोन क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसरों की चर्चा करते हुए कहा कि ड्रोन अब बड़ी संख्‍या में रोजगार सृजित करने जा रहे है.  उनका कहना है कि भारत को 2023 में कम से कम 1 लाख ड्रोन पायलटों की आवश्यकता होगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक ड्रोन पायलट प्रत्येक महीने में कम से कम 50-80 हजार कमाता है. अगर आप कंजरवेटिव एवरेज भी लेंगे तो रु. 50,000 × 1 लाख युवा × 12 महीने = रु.6000,00,00,000 (6000 करोड़) का रोजगार ड्रोन क्षेत्र में एक वर्ष में सृजित किया जा सकता है.

इन क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग की अपार संभावनाएं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेतों में कीटनाशकों और नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देना सुशासन और जीवन सुगमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का एक और माध्यम है.  ड्रोन के रूप में हमारे पास एक स्मार्ट टूल है जो आम लोगों के जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है. आज रक्षा, आपदा प्रबंधन, कृषि, पर्यटन, फिल्म और मनोरंजन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक जरूरी है.

READ More...  इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड में 20 से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी, ग्रुप ऐसे कर रहा था करोड़ों की काली कमाई

भारत बन सकता है ड्रोन हब
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने को लेकर मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. उनका कहना है कि भारत एक मजबूत ड्रोन निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजनाएं इसमें बेहद मददगार साबित हो रही हैं. मोदी सरकार तीन आयामी दृष्टिकोण में अत्याधुनिक ड्रोन प्रौद्योगिकी और सेवाओं की मांग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसमें प्रभावी नीति (नए ड्रोन नियम, 2021); दूसरा ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए पीएलआई के रूप में प्रोत्साहन प्रदान करना और तीसरा स्वदेशी मांग पैदा करना जिसमें केंद्र सरकार के 12 मंत्रालयों अग्रणी भूमिका निभाएंगे.

Tags: Anurag thakur, India drone

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)