
नई दिल्ली. स्वच्छ भारत अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने मंत्रालय में एक अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल के अन्तर्गत ठाकुर ने अपने मंत्रालय की इमारतों का स्पेस ऑडिट करना शुरू किया है, जिसके तहत अभी तक 11 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह खाली कराई गई. इस दौरान काफी बड़ी मात्रा में कबाड़ भी मिला, जिसका कोई उपयोग नहीं था. अनुराग ठाकुर ने इस कबाड़ को बेचने के निर्देश दे दिये जिसके फलस्वरूप इस कबाड़ को बेचने से सरकारी कोष में करीब 22 करोड़ रुपए भी प्राप्त हुए हैं.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर सफाई कराने के बाद 22 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने के बाद उनकी ये पहल चर्चा का विषय बन गई है. 25 दिसंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चर्चित कार्यक्रम “मन की बात” में अनुराग ठाकुर के इस अभियान की चर्चा की थी. इसके बाद माना जा रहा है कि दूसरे मंत्रालयों में भी इस तरह का अभियान चलाया जा सकता है.
निजी भवनों में चल रहे विभाग होंगे शिफ्ट
सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक खाली कराई गई जगहों को मंत्रालय के विभिन्न विभागों के उपयोग में लाया जाएगा. समय की जरूरत के हिसाब से मॉडिफिकेशन करा कर ये उपयोग में लाया जायेगा. इसके साथ ही निजी भवनों में चलाये जा रहे विभागों को इन जगहों पर शिफ्ट किया जा सकेगा, जिससे किराये के तौर पर जा रही भारी भरकम राशि की भी बचत होगी. इससे काफी हद तक व्यय में कटौती भी होगी.
अहमदाबाद और भोपाल समेत इन शहरों में खाली कराई जगह
मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 29 सितंबर को अहमदाबाद के दूरदर्शन केन्द्र का दौरा किया था. इसके बाद मुंबई सहित कई अन्य जगहों पर भी गये थे. 26 दिसंबर को भोपाल के डीडी केन्द्र का दौरा किया था. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद , कुरनूल, चेन्नई, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम, जबलपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, पणजी, अमृतसर, संबलपुर, भवानीपटना, पुडुचेरी, मंगलुरू, बेरहामपुर और भोपाल में करीब 11 लाख वर्ग फुट जगह खाली कराई गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 23:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)