अन्नू कपूर (Annu Kapoor) जैसे मशहूर एक्टर भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं. इससे पता चलता है कि ठग वक्त के साथ कितने स्मार्ट हो गए हैं. अन्नू कपूर के बैंक अकाउंट से ठगों ने 4 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए थे, हालांकि पुलिस की मदद से 3 लाख 8 हजार रुपये उन्हें वापस मिल गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक्टर ने उनसे संपर्क करने के साथ-साथ उन बैंकों से भी संपर्क किया था, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अन्नू कपूर से केवाईसी अपडेट करने के बहाने ठग ने बैंक अकाउंट से संबंधित जरूरी जानकारी हासिल कर ली थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें उनके 3 लाख 8 हजार रुपये वापस मिल गए हैं.
‘केवाईसी अपडेट’ के नाम पर अन्नू कपूर से हुई ठगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ठग ने कथित तौर पर अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताया था और कहा था कि वह एचएसबीसी बैंक के मैन ब्रांच से बोल रहा था और एक्टर से कहा था कि उनके बैंक अकाउंट का केवाईसी अनिवार्य है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. अन्नू ने पूछा कि केवाईसी के लिए क्या किया जाना चाहिए, कृष्णकुमार रेड्डी नाम के मोबाइल यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें अपना बैंक अकाउंट नंबर और अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर देना होगा.

(फोटो साभार: [email protected])
ठग ने अन्नू कपूर का भरोसा जीतकर ओटीपी किया हासिल
ठग ने एक्टर का भरोसा जीता और उनका एचएसबीसी बैंक अकाउंट नंबर और उनके मोबाइल पर आया ओटीपी हासिल कर लिया. कुछ समय बाद, एक्टर के पास उनके मोबाइल पर एचएसबीसी बैंक के कस्टमर केयर से कॉल आया. उन्हें बताया गया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है और कुल 4 लाख 36 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए हैं. उनका अकाउंट बंद हो गया है.
ठग को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंकों से संबंधित दोनों अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं और अन्नू कपूर को 3 लाख 8 हजार रुपये वापस मिल गए हैं. आईपीसी और आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऑनलाइन ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor, Online fraud
FIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 21:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)