e0a485e0a4a8e0a58de0a4a8e0a582 e0a495e0a4aae0a582e0a4b0 e0a491e0a4a8e0a4b2e0a4bee0a487e0a4a8 e0a4a0e0a497e0a580 e0a495e0a4be e0a4b9

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) जैसे मशहूर एक्टर भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं. इससे पता चलता है कि ठग वक्त के साथ कितने स्मार्ट हो गए हैं. अन्नू कपूर के बैंक अकाउंट से ठगों ने 4 लाख 36 हजार रुपये निकाल लिए थे, हालांकि पुलिस की मदद से 3 लाख 8 हजार रुपये उन्हें वापस मिल गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक्टर ने उनसे संपर्क करने के साथ-साथ उन बैंकों से भी संपर्क किया था, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अन्नू कपूर से केवाईसी अपडेट करने के बहाने ठग ने बैंक अकाउंट से संबंधित जरूरी जानकारी हासिल कर ली थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें उनके 3 लाख 8 हजार रुपये वापस मिल गए हैं.

‘केवाईसी अपडेट’ के नाम पर अन्नू कपूर से हुई ठगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ठग ने कथित तौर पर अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताया था और कहा था कि वह एचएसबीसी बैंक के मैन ब्रांच से बोल रहा था और एक्टर से कहा था कि उनके बैंक अकाउंट का केवाईसी अनिवार्य है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. अन्नू ने पूछा कि केवाईसी के लिए क्या किया जाना चाहिए, कृष्णकुमार रेड्डी नाम के मोबाइल यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें अपना बैंक अकाउंट नंबर और अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर देना होगा.

Annu Kapoor, Annu Kapoor online fraud, Annu Kapoor loses 4 lakhs, Mumbai Police, अन्नू कपूर, अन्नू कपूर ऑनलाइन फ्रॉड

(फोटो साभार: [email protected])

ठग ने अन्नू कपूर का भरोसा जीतकर ओटीपी किया हासिल
ठग ने एक्टर का भरोसा जीता और उनका एचएसबीसी बैंक अकाउंट नंबर और उनके मोबाइल पर आया ओटीपी हासिल कर लिया. कुछ समय बाद, एक्टर के पास उनके मोबाइल पर एचएसबीसी बैंक के कस्टमर केयर से कॉल आया. उन्हें बताया गया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है और कुल 4 लाख 36 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए हैं. उनका अकाउंट बंद हो गया है.

READ More...  बॉलीवुड डेब्यू से पहले खुशी कपूर का कातिलाना अंदाज देख सेलिब्रिटी भी हैरान, सुहाना खान बोलीं- Amazing

ठग को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंकों से संबंधित दोनों अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं और अन्नू कपूर को 3 लाख 8 हजार रुपये वापस मिल गए हैं. आईपीसी और आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऑनलाइन ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Tags: Actor, Online fraud

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)