बिहार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नालंदा में बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर बड़ा हादसा हो गया है। भागन विगहा के पास फ्लाईओवर के लिए चढ़ाया जा रहा बीम गिर गया है। इसके नीचे दबकर एक कर्मी की मौत हो गई है। बीम को क्रेन के माध्यम से चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान वह बेकाबू होकर गिर गया।

बीम के नीचे दबा मजदूर का दिख रहा हाथ।
घटना के बाद वहां मौजूद निर्माण कंपनी के इंजीनियर और अन्य कर्मी फरार हो गए हैं। लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई है। स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच चुकी है। स्थानीय लोग पुल में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं।

फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।
घटनास्थल पटना से बिहारशरीफ के रास्ते में शहर से 8 किलोमीटर पहले है। यहीं पर डेंटल कॉलेज भी बन रहा है। फिलहाल वहां अफरातफरी का माहौल है। कर्मी का शव भी बिना क्रेन के निकाले जाने की उम्मीद नहीं है।
वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम नीतीश ने शोक जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत व्यक्ति के परिजन को अनुमान्य सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। घायल हुये एक व्यक्ति के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
बिहार के 9 IPS अफसरों की सैलरी बढ़ी, पे-स्केल 11 के तहत मिला प्रमोशन
बिहार सरकार ने एक साथ 9 IPS अफसरों की सैलरी में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। इन्हें पे स्केल 11 के तहत प्रमोशन दिया गया है। जिसमें 2011 बैच की स्वपना मेश्राम गौतम को 10 अप्रैल 2017 के प्रभाव से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। जबकि, 2017 बैच के शौर्य सुमन व प्रमोद कुमार यादव, को 13 अप्रैल 2021 से बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया गया है।
इसी तरह 2018 बैच के सागर कुमार, सैयद इमरान मसूद, संदीप सिंह, नवजोत सिम्मी और अरविंद प्रताप सिंह को 1 जनवरी तो वैभव शर्मा को 18 फरवरी 2022 से बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। शुक्रवार को गृह विभाग की तरफ इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सुपौल में बच्चे को बचाने में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सवार रहे 2 लोगों की मौत
सुपौल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइकसवार दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा त्रिवेणीगंज थाना इलाके के बंसी चौक के पास के श्याम नगर मुख्य मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई थी। मृतकों में बाइक चालक 48 वर्षीय अनिल यादव और दूसरा 35 वर्षीय मनोज यादव हैं। दोनों ही त्रिवेणीगंज थाना के महेशवा वार्ड नंबर 13 के निवासी थे। पढ़ें पूरी खबर…
पटना में दिनदहाड़े हत्या, दुकानदार को मारी 4 गोलियां; एक बदमाश पकड़ाया
पटना में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड पुल के पास घटी। जहां 5 अपराधियों ने किराना दुकानदार राहुल को ब्रिटानिया एजेंसी से सामन ना लेने कारण गोली मार दी। लोगों ने बताया कि ब्रिटानिया एजेंसी के मालिक बंटी ने गोलियां चलाई थी। लेकिन यह गोली एक अन्य दुकानदार को लग गई। इसमें मौके पर ही राहुल की मौत हो गई।
लोगों ने एक अपराधी को पकड़ कर खूब पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने अपराधियों के बुलेट को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने लोगों के द्वारा दिए गए 2 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। पुलिस लोगों को समझा रही है और आगे की छानबीन में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर…
रोहतास में RJD MLA के होटल पर IT रेड रात से जारी, निजी कमरा सील किया
रोहतास जिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल बुद्धा बिहार पर गुरुवार रात से शुरू हुई इनकम टैक्स की छापेमारी शुक्रवार दोपहर बाद तक जारी है। टीम ने होटल के एक कमरे का ताला तोड़ा है। होटल में ही विधायक के एक आवासीय कमरे की भी तलाशी लेने की कोशिश की गई थी। लेकिन मौजूद लोगों के विरोध की वजह से उसे बिना खुलवाए ही सील कर दिया गया है।

होटल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी।
जानकारी के अनुसार विधायक के पटना के मौर्य पथ स्थित फ्लैट और बारून निवासी उनके एक नजदीकी के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। पटना में छापेमारी के दौरान विधायक एवं उनके परिजनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि अभी छापेमारी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इधर घटनाक्रम को लेकर जिले में राजनीति भी तेज हो गई है। विधायक के समर्थकों में आकोश है।

इन्हीं गाड़ियों से आए हैं इनकम टैक्स के अधिकारी।
बता दें कि फतेह बहादुर सिंह पहली बार विधायक बने हैं। यह चुनाव से पहले राजद में शामिल हुए और टिकट मिलने के बाद चुनाव जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने भाजपा से यह सीट छीनी थी। बताते हैं कि विधायक का होटल के अलावा अन्य व्यवसाय भी है। पढ़ें पूरी खबर…
नालंदा में बोरे में बंद कटा हाथ-पैर मिलने से सनसनी, धड़ और सिर तलाशने में जुटी पुलिस
नालंदा में गुरुवार की शाम बोरे में बंद एक शव मिला। बोरे में दो हाथ और दो पैर रखे हुए थे। घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी छिलका के पास की है। बोरे में बंद हाथ-पैर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कटे हुए हाथ और पैर को को कब्जे में लिया। जांच में जुट गई है।
शव की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी विकास चौधरी के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस धड़ और सिर की तलाश करने में जुटी हुई है। हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। पढ़ें पूरी खबर…

बोरे में बंद कटे हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)