बिहार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प के बाद दोनों पक्ष से तीन तीन लोग जख्मी हो गए। इन लोगों को शास्त्री नगर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जिसके बाद यहां से 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद राजीव नगर थाना अपने साथ ले गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया गया है।
पटना में बाल-बाल बचे डॉक्टर और उनका परिवार; आरोप– जान से मारने की साजिश थी
पटना में अटल पथ पर तेज रफ्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इसमें डॉक्टर उनकी पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। इधर, टक्कर मारकर भाग रहे नशेड़ी ड्राइवर को भीड़ ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कार को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वहीं डॉक्टर का आरोप है कि उनपर जानलेवा हमला हुआ है। शराब के नशे में कार चला रहे बदमाश ने 120 की रफ्तार से मेरी कार को टक्कर मार दी। डॉक्टर का आरोपी है कि उनके परिवार को खत्म करने की साजिश थी। उन्हें अटल पथ पर टक्कर मारकर पुल से कार सहित नीचे गिराने की साजिश थी।
दरभंगा में लोन से परेशान एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां फाइनेंस कंपनी के लोन से परेशान एक ही परिवार के 4 लोगों ने ज़हर खा ली है। नाज़ुक हालत को देखते हुए सभी को डीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां सभी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक मां ने अपने तीन बच्चे समेत जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पूरा मामला बिरौल थाना क्षेत्र के बलाट गांव का है, जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के बकाया नहीं चुका पाने की वजह से गूंजे चौपाल की 30 वर्षीय पत्नी फुल दाई देवी ने अपने तीन बच्चे, पुत्री शिवानी कुमारी(8), आशा कुमारी(6), पुत्र जय किशन चौपाल को कीटनाशक दावा खिलाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। गंभीर होते हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे बिरौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सभी के गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति उनकी नाज़ुक बनी हुई है।

सभी की हालत नाजुक
समस्तीपुर में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, 3 बच्चों ने खाई थी खिचड़ी; 1 की हालत गंभीर
समस्तीपुर में शनिवार रात एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बीमार पड़ गया है। बताया गया कि के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड 7 गांव में तीनों बच्चे खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़े थे। मृतक बच्चों में गांव की अजीत शाह की पुत्री मीठी कुमारी (ढाई साल) और रोशन शाह की 2 साल की बेटी वैष्णवी कुमारी शामिल है। जबकि इसी परिवार के किशन शाह की 4 साल की बेटी काव्या कुमारी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं। बताया गया कि तीनों बच्चे शनिवार को खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़े थे। पढिए पूरी खबर...
पटना में JDU का खुला अधिवेशन, ललन सिंह बोले- 2024 में BJP मुक्त भारत बनाएंगे
जेडीयू का खुला अधिवेशन हो रहा है। अधिवेशन में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 40 में 40 सीट जीतेंगे। अब 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाएंगे। 303 बहुत नहीं है। उन्होंने कहा कि कई राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीट है। वहां आपकी सीट घटेगी ना कि बढ़ेगी। 2-4 सीट भी घटेगी तो हम आपको 2024 पटखनी दे देंगे।
इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेता पहुंचे हैं। यह खुला अधिवेशन पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जदयू के नेताओं के भव्य स्वागत किया।

बेगूसराय में STF लगातार हथियार तस्कर के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है। बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस को शनिवार की देर रात बस स्टैंड के पास कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास मोतिहारी जिला के निवासी तीन हथियार तस्करों को हथियार और गोली सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हथियार तस्करों से पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मोतिहारी जिला निवासी अमु कुमार, अजीत कुमार और परमेश्वर गिरी शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

मनखुश कुमार ने लगाई न्याय की गुहार।
सुपौल में युवक के सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
सुपौल में लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने बहनोई को गोली मार दी। वहीं उसके चचेरे भाई को बेरहमी से पीट दिया। दोनों घायल हैं। सुपौल के प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। घटना जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पंचायत के खूंटगांव वार्ड 08 की है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है। घटना में ज़ख्मी दो युवकों में एक खूंटगांव वार्ड 08 निवासी जख़्मी 25 वर्षीय मनखुश कुमार और उसका चचेरा भाई रंजीत कुमार शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)