पटना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेगूसराय में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। आशंका है कि प्रेम संबंध के कारण ही दोनों की हत्या की गई। शवों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने पहले दोनों की हत्या की फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मंगलवार सुबह जब दोनों की लाश मिली तो लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बेगूसराय बरौनी कटिहार रेल खंड के लाखो गुमटी के समीप की है। पुलिस के अनुसार, मामले की छानबीन चल रही है। दोनों के परिजनों को जानकारी दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी प्रेमी-प्रेमिका की लाश।
भागलपुर में ऑनर किलिंग…भाई ने बहन को गोली मारी
भागलपुर में बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जिले के सजोर थाना क्षेत्र के चन्द्रमा गांव का है। लड़की ने कुछ महीने पहले भाग कर शादी कर ली थी। लड़की की मां ने उसे दिवाली पर मिलने के लिए बुलाया था। शाम में पूजा के भाई ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

भागलपुर में नवविवाहिता की हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन।
पटना के किदवईपुरी में दिवाली की रात हर्ष फायरिंग
पटना के किदवईपुरी इलाके में दिपावली की रात अचानक फायरिंग होने से सनसनी मच गई। फायरिंग में गोली नलिनी अपार्टमेंट के छज्जे से टकराई। गोली छज्जे के बाद अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी एक i20 कार से टकराई, जिससे उसका शीशा फूट गया। सूचना पाकर मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201 में रहनेवाले हरीश कुमार को हिरासत में लिया है। बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि अभी तक मामले में किसी की तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अगर पुलिस को कोई लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर कार्रवाई करेंगे।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)