पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

वैशाली के हाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया है। पातेपुर थाना इलाके में बहुआरा चौक पर एक लाइन होटल में ट्रक घुस गया है। हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत की जानकारी है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

लाइन होटल में जा घुसा ट्रक।
जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को रौंद दिया। फिर सड़क किनारे स्थित लाइन होटल में जा घुसा। इससे लाइन होटल में खाना खा रहे कई लोग हाइवा की चपेट में आ गए।

मौके पर है काफी अफरातफरी का माहौल।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी गुस्साए लोगों ने नोकझोंक किया। मौतों के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में गुटखा कारोबारी के 3 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
मुजफ्फरपुर में गुटखा कारोबारी प्रदीप कुमार शर्मा के 3 ठिकानों पर रेड चल रही है। बुधवार सुबह 6 बजे से ही आयकर विभाग की छः सदस्यीय टीम ने तीन जगहों पर छापा मारा है। इसमें काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित शर्मा निवास, शहर के कल्याणी स्थित केदारनाथ रोड व अखाराघाट रोड में छापेमारी चल रही है।

काजी मोहम्मदपुर इलाके के शर्मा निवास में छापेमारी कर रही टीम।
इधर छापेमारी टीम को देखकर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्लेवासी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। टीम के अधिकारियों ने भी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में छापेमारी की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
सीवान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में एक परिवार के 7 झुलसे, 2 बच्चे शामिल
सीवान में देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के कुल 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसमें दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 2 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला गुठनी थाना क्षेत्र के बलहु गांव का है। सभी पीड़ितों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि किचन में पहले से गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। किसी को जानकारी नहीं थी। अचानक तेज धमाके के साथ पूरे घर में आग फैल गई। घटना तब हुई जब परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। पढ़ें पूरी खबर…
बिहार में बारिश का अलर्ट, बाढ़ का डर
मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। आज बुधवार को पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। कुछ जिलों में मूसलाधार तो कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। वहीं पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश और गंडक बराज से छोड़े गए पानी से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अब बाढ़ का डर भी सताने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार मूसलाधार बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने वाले जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज हैं। जबकि मध्यम दर्जे की बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने में पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत 34 जिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)