- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Breaking News LIVE Updates; Patna Criminal Attack | Patna Chhapra Sawan Bhagalpur
बिहार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक परीक्षा स्थगित कर दी है। यह लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को होने वाली थी। आयोग ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की जाती है। बता दें कि गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने 40 हजार 506 पदों के लिए होने वाली प्रधान शिक्षक भर्ती नियमावली पर सवाल उठाया था। कहा था कि यह ठीक नहीं है, इसे फिर से बनाएं। इसके बाद ही बीपीएससी ने परीक्षा रद्द की है। पढ़ें पूरी खबर…
पटना पहुंचे चिराग पासवान, कहा – बिहार में हत्याएं हो रहीं
पटना आते ही लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले पर बड़ा हमला किया है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने कहा कि जहर देकर मारना हत्या कहा जाता है और बिहार में हत्याएं हो रही है।

पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान।
नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए चिराग ने पूछा कि ये हत्याएं कौन कर रहा है? इसे देखने की जिम्मेदारी किसकी है? ये कौन तय करेगा? क्या ऐसे ही बिहारी मरते रहेंगे? पढ़ें पूरी खबर…
सीपीआई विधायक सत्येन्द्र यादव अपने स्टैंड पर कायम
मांझी से सीपीआई विधायक सत्येन्द्र यादव ने एक बार फिर कहा है कि जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। कोई विरोध कर रहा है करे, लेकिन मुआवजा मिलना ही चाहिए। बता दें कि सत्येन्द्र यादव ने ही आज सदन के अंदर सवाल उठाए थे कि मुआवजा मिलना चाहिए। इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलेगा। अब सत्येन्द्र का कहना है कि वो अपने स्टैंड पर कायम हैं।
नालंदा में बिजली विभाग के JE घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को बिहार शरीफ के विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नूरसराय के करण बीघा में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर को 12 हजार घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने पकड़ा है। निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि पटना निवासी दीपक कुमार जो ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्हें एलटी लाइन एक्सटेंशन करवाना था। इसी को लेकर नूरसराय के करण बीघा में विद्युत प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर के द्वारा 12 हजार की डिमांड रखी गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
पटना सिटी में युवक की हत्या की कोशिश
पटना सिटी के दीदारगंज थाना के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक की तेज हथियार से गोदकर हत्या का प्रयास किया। आननफानन में स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायल युवक को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दीवान मोहल्ला निवासी मुन्ना कुमार शनिवार की सुबह ऑटो से पटना सिटी जा रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने फतेहपुर गांव के नजदीक युवक को ऑटो से खींच कर चाकू और तेज हथियार से उस पर जानलेवा हमला किया।
मोतिहारी में हादसा, एक युवक की मौत
मोतिहारी में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक पर सावर एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी। वही ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि उक्त बुजुर्ग की प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म संख्या दो पर पटरी तरफ कर जाने के क्रम में उनकी मौत हुई है तो कुछ लोगों का कहना है कि उक्त बुजुर्ग समस्तीपुर से चलकर खगड़िया की ओर जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार थे अचानक ट्रेन से गिर गए थे इसी दौरान उनकी मौत हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)