e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a49fe0a4b2e0a587e0a4b8 e0a4abe0a58be0a49fe0a58b e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a58be0a4b0e0a4bf
e0a485e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a49fe0a4b2e0a587e0a4b8 e0a4abe0a58be0a49fe0a58b e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a58be0a4b0e0a4bf 1

मॉस्को. यूक्रेन जंग की वजह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जर्मनी में हाल ही में G-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने व्लादिमीर पुतिन की एक फोटो को लेकर मजाक उड़ाया. इस फोटो में पुतिन शर्टलेस हैं और घोड़े की सवारी कर रहे हैं. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसे लेकर कमेंट किया था. अब पुतिन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक मीटिंग के दौरान G-7 नेताओं के बयान और मज़ाक का जिक्र हुआ. इस पर पुतिन ने आपत्ति जाहिर करते हुए इसे एक भद्दा और घृणित तमाशा करार दिया. पुतिन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे कैसे कपड़े उतारना चाहते थे… लेकिन मुझे लगता है कि यह एक घृणित दृश्य होगा.”

‘पुतिन यदि महिला होते तो यूक्रेन युद्ध की शुरुआत नहीं करते’ : बोरिस जॉनसन

फोटो को लेकर किसने और क्या कहा था?
दरअसल, इस रविवार G7 नेताओं के संग टेबल पर बैठते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मजाक की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘जैकेट पहने? जैकेट उतारें? क्या हम अपने कपड़े उतार दें?’ इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘फोटो खिंचाने का इंतजार कीजिए.’ इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा, ‘हमें ये दिखाना होगा कि हम (शरीरिक तौर पर) पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं.’ बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी. जस्टिन ट्रूडो ने आगे पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम न्यूड चेस्ट वाली घुड़सवारी करते हुए फोटो खिंचाएंगे.’

जेलेंस्की ने पुतिन को बताया आतंकी, पढ़ें यूक्रेन जंग के लेटेस्ट अपडेट

पुतिन ने कब खिंचवाई थी ऐसी तस्वीर
ट्रूडो 2009 में खींची गई पुतिन की उस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह साइबेरियन टावा क्षेत्र के पहाड़ों में बिना शर्ट के घोड़े की सवारी कर रहे थे. ट्रूडो की टिप्पणी पर यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि घोड़े की सवारी बेस्ट है. इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें भी अपने पैक्स उन्हें दिखाने होंगे. हालांकि, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मजाक उड़ाने में हिस्सा नहीं लिया.

G-7 नेताओं के इकट्ठा होते ही रूस का हमला तेज
हालांकि, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन का मजाक नहीं उड़ाया. वैसे बाइडन लगातार रूस के हमले की आलोचना करते रहे हैं. इससे पहले बाइडन ने रूसी हमले को बर्बरता बताया था. G7 नेताओं के आधिकारिक स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि रूस अपनी बर्बरता दिखा रहा है. जर्मनी में G-7 के नेताओं के इकट्ठा होने के बाद से ही यूक्रेन पर अपने हमले में तेजी ला दी है.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Russia-Ukraine war: ड्रोन हमलों से केवल 1 हफ्ते में तबाह हुए यूक्रेन के 30% पॉवर प्लांट