
नई दिल्ली. ‘मिलेनियल्स’ (Millennials) और ‘जेन जी’ (Gen Z) ग्राहकों के लिए एक हेल्दी क्रेडिट स्कोर होना महत्वपूर्ण है. एक विश्लेषण में यह पाया गया है कि इस आयु के यूजर्स अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर नजर रखते हैं.
कौन हैं मिलेनियल्स और जेन जी
‘मिलेनियल्स’ में 1981 और 1996 के बीच जन्म लेने वाले यानी 23 से 38 वर्ष की आयु के बीच वाले लोग शामिल हैं, जबकि 1997 के बाद जन्म लेने वाली नई पीढ़ी को ‘जेन जी’ के रूप में कैटिगराइज्ड किया गया है.
क्रेडिट स्कोर की निगरानी करने वाले ऐप वनस्कोर के मुताबिक, इन ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अपने स्कोर में सुधार किया है. वनस्कोर ने देशभर में 90 लाख यूजर्स के आंकड़ों का विश्लेषण किया. इसमें पाया गया कि पिछले वित्त वर्ष में 46 फीसदी से अधिक मिलेनियल्स और जेन जी यूजर्स का क्रेडिट स्कोर बेहतर था.
क्रेडिट स्कोर की जांच करने वाले कुल नए ग्राहकों में 163 फीसदी का भारी उछाल
वनस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में सक्रिय रूप से अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करने वाले कुल नए ग्राहकों में 163 फीसदी का भारी उछाल देखा गया. पिछले वित्त वर्ष में मिलेनियल्स और जेन जी ग्राहकों का औसत क्रेडिट स्कोर 715 रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 714 से लगभग अपरिवर्तित था.
लेट या डेफरड पेमेंट में 26 फीसदी की गिरावट
वनस्कोर ने बढ़ती क्रेडिट समझ और क्रेडिट स्कोर की नियमित निगरानी के चलते इस आयु वर्ग के लोगों के बीच लेट या डेफरड पेमेंट में 26 फीसदी की गिरावट देखी. वनस्कोर पर बीते वित्त वर्ष में 56.8 फीसदी से अधिक मिलेनियल्स ग्राहकों ने सक्रिय रूप से अपने क्रेडिट स्कोर की निगरानी की. वित्त वर्ष 2020-21 में 48 फीसदी ग्राहक सक्रिय रहे थे.
वहीं जेन जी के मामले में वित्त वर्ष 2021-22 में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि देखी. इसके सक्रिय ग्राहक बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 19.1 फीसदी हो गए. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7.1 फीसदी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Credit card
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 23:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)