नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अगर आज जिंदा होते, तो 37 साल के होते. दिवंगत एक्टर के करीबियों, दोस्तों और फैंस ने अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिन मनाया और उनसे जुड़ी यादों को दोस्तों और लोगों के साथ शेयर किया. एक्टर की ऐसी ही एक दोस्त रही हैं सारा अली खान, जिन्होंने एक एनजीओ के बच्चों के साथ मिलकर सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन मनाया.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह का जन्मदिन मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें बच्चों और महिलाओं से घिरे हुए देखा जा सकता है. बच्चे तालियां बजा रहे हैं और सारा अली खान मानो सुशांत को याद करते हुए केक काट रही हैं. उनके चेहरे पर बुझी सी मुस्कान उनके दिल का हाल बयां कर रही है.
सारा ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में अपना दिल खोलकर रख दिया है. वे लिखती हैं, ‘जन्मदिन मुबारक हो सुशांत. मैं जानती हूं कि दूसरों को खुश देखना, आपके लिए क्या मायने रखता था. चूंकि आप ऊपर से चांद के बगल से हम सभी को देख रहे हैं, मैं उम्मीद करती हूं कि हम भी आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए होंगे. हमेशा चमकते रहो. जय भोलेनाथ.’
सारा अपनी पोस्ट में आगे एनजीओ और उससे संबंधित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखती हैं, ‘शुक्रिया, आज का दिन खास बनाने के लिए. आप जैसे लोग दुनिया को बेहतर, सुरक्षित, खुशहाल जगह बनाते हैं. खुशियां फैलाते रहें.’ सारा के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘आप बहुत अच्छे हैं, हमेशा आपको सुशांत की तारीफ करते हुए देखा.’ दूसरी फैन लिखती है, ‘सारा बॉलीवुड में एकमात्र स्टार हैं जो सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा याद करती हैं.’ वीडियो देखने के बाद फैंस की आंखें नम हो गईं.
कुछ लोग सारा की परवरिश की तारीफ कर रहे हैं और उनकी मां अमृता सिंह का जिक्र कर रहे हैं. एक अन्य यूजर लिखता है, ‘सबसे खास चीज जो मैंने आज देखी.’ सारा के वीडियो पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. 27 साल की सारा ने इस मौके पर हरा सूट पहना हुआ था. सारा ने जहां सुशांत के नाम का केक काटा, वहीं लोकेशन को रंग-बिरंगे कागजों से सजाया गया. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे. उनके अफेयर की भी चर्चाएं थीं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को क्लोज फ्रेंड बताते थे.

सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. (फोटो साभारः Instagram @shwetasinghkirti)
सारा से पहले रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की फोटो पोस्ट की थी. परिणीति चोपड़ा और मुकेश छाबड़ा ने भी उन्हें याद करते हुए अपने जज्बात जाहिर किए थे. सुशांत सिंह राजपूत पहली बार फिल्म ‘काय पो चे’ में नजर आए थे. ‘एमएस धोनी- दि अनटोल्ड स्टोरी’ की रिलीज के बाद वे काफी मशहूर हो गए थे. उन्होंने ‘छिछोरे’ फिल्म में भी यादगार रोल निभाया था. वे आखिरी बार फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए थे. एक्टर 14 जून 2020 को मुंबई में बांद्रा के अपने घर पर संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sara Ali Khan, Sushant singh Rajput
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 00:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)