
दुबई. अफगानिस्तान (Afghanistan) का वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) का हिस्सा है. अफगानिस्तान के इसी के साथ 100 अंक भी पूरे हो गए हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम 100 अंक तक पहुंचने वाली सिर्फ दूसरी टीम भी है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे का खराब प्रदर्शन जारी है. यह टीम की लीग में 11वीं हार है. वह 13 टीमों के टेबल में 12वें नंबर पर काबिज है. अफगानिस्तान के अच्छे प्रदर्शन से पूर्व चैंपियन श्रीलंका पर खतरा मंडराने लगा रहा है. ऐसे में उसे भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर तक में खेलना पड़ सकता है.
वर्ल्ड कप सुपर लीग में कुल 13 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें सभी टीमों को 3-3 मैचों की 8 सीरीज खेलनी है. 4 सीरीज घर पर और 4 सीरीज बाहर. यानी कुल 24 मुकाबले. हर मैच के जीतने पर 10 अंक मिलते हैं. टॉप-7 और मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. अन्य 5 टीमों को अन्य 2 जगह के लिए क्वालिफायर खेलना होगा. अफगानिस्तान ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. 10 में उसे जीत मिली है, जबकि 2 में हार. उसके 100 अंक हैं. वहीं बांग्लादेश के 18 मैच के बाद 120 अंक हैं. 12 मैच में उसे जीत मिली है, जबकि 6 में हार.
श्रीलंका ने 11 मुकालबे गंवाए
वर्ल्ड कप सुपर लीग के टेबल की बात करें, तो अभी इंग्लैंड की टीम 95 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. उसने 15 मुकाबले खेले हैं और 9 में जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज के 19 मैच में 80 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है. टीम इंडिया ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. 8 में उसे जीत मिली है जबकि 4 में हार. वह 79 अंक के साथ 5वें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के 12 मैच में 70, पाकिस्तान के 13 मैच में 70 और आयरलैंड के 18 मैच में 68 अंक हैं. श्रीलंका की टीम 9वें नंबर पर काबिज है. उसने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं. सिर्फ 6 में उसे जीत मिली है. 11 में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. उसके 62 अंक है. यदि वह बचे 6 मैच में जीत लेती है, तो उसके 122 अंक ही होंगे. ऐसे में उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिलेगी.
IND vs SA: कैगिसो रबाडा ने मैदान पर कप्तान ऋषभ पंत को मारी कोहनी, रास्ता भी रोका, VIDEO
वहीं न्यूजीलैंड ने अब तक खेले सभी 6 मैच जीते हैं और उसके 60 अंक हैं. साउथ अफ्रीका ने 13 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि 7 में हार मिली है. वह 49 अंक के साथ 11वें नंबर पर है. नीदरलैंड्स के 13 मैच में 25 अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan, ICC, ODI World Cup, Rashid khan, Sri lanka, Zimbabwe vs afghanistan
FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 15:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)