e0a485e0a4ac e0a495e0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a4aee0a587e0a49f e0a49ae0a587e0a482e0a49c e0a4b8e0a587 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a8e0a581
e0a485e0a4ac e0a495e0a58de0a4b2e0a4bee0a487e0a4aee0a587e0a49f e0a49ae0a587e0a482e0a49c e0a4b8e0a587 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4a8e0a581 1

हाइलाइट्स

मिस्र में चल रही संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता हुई समाप्त
पीड़ित गरीब देशों की मदद करने के लिए ‘नुकसान और क्षति’ कोष स्थापित
G77 देशों, चीन, गरीब देशों और छोटे द्वीप राज्यों द्वारा प्रस्तावित किया गया था प्रस्ताव

काहिरा. मिस्र में चल रही संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता (UN Climate Summit) दुनिया भर के देशों के साथ जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर एक लंबी चर्चा के बाद समाप्त हो गई है. इस मौके पर जलवायु आपदाओं से पीड़ित गरीब देशों ़की मदद करने के लिए ‘नुकसान और क्षति’ कोष स्थापित करने के समझौते पर सहमति बनी है. ‘नुकसान और क्षति’ कोष स्थापित करने के फैसले को क्लाइमेट एक्टिविस्ट सहित कई देशों ने सराहा और इसे इस दिशा में एक मजबूत कदम करार दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रात भर सौदे के कई मसौदों पर चर्चा करने के बाद वार्ताकारों द्वारा सुबह शुरू हुए COP27 समापन सत्र में इस निर्णय को मंजूरी दी गई. ‘नुकसान और क्षति’ कोष (Loss and Damage Fund) को G77 देशों, चीन, गरीब देशों और छोटे द्वीप राज्यों द्वारा प्रस्तावित किया गया था. आर्थिक रूप से कमजोर देशों ने कहा था कि COP27 को नुकसान और क्षति वित्त सुविधा उन्हें देनी ही पड़ेगी.

एंटोनियो गुटेरेस ने किया फैसले का स्वागत
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘नुकसान और क्षति’ कोष स्थापित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस COP ने न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने मिस्र में सम्मेलन स्थल से जारी एक वीडियो संदेश में आगे कहा कि वह लॉस एंड डैमेज फंड स्थापित करने और आने वाले समय में इसे चालू करने के फैसले का स्वागत करते हैं. साथ ही उन्होंने विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्त में प्रति वर्ष $100 बिलियन के लंबे समय से विलंबित वादे को पूरा करने, स्पष्टता स्थापित करने और अनुकूलन निधि को दोगुना करने के लिए एक विश्वसनीय रोडमैप बनाने पर भी जोर दिया.

READ More...  जापान में फटा सकुराजिमा ज्वालामुखी, राख के गुबार से दिन में ही छाया अंधेरा, अलर्ट जारी

Tags: Antonio Guterres, United nations

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)