
हाइलाइट्स
सेन्ट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस हुआ एक्टिव
चीन के कोविड-19 के मामलों पर होगी पैनी नजर
भारत की सही स्थिति का भी हो सकेगा आंकलन
नई दिल्ली. चीन ने कोरोना को लेकर शुरू से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत दुनियां को अंधेरे में रखा. चीन पर हमेशा कोरोना का डाटा छुपाने का भी आरोप लगता रहा है. लेकिन, भारत ने इसका राज जानने का फुल प्रूफ सिस्टम तैयार कर लिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सेन्ट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस की मदद से चीन पर बारीक नजर रखी जा रही है. इससे भारत में कोरोना का सही आंकलन किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि हेल्थ इंटेलिजेंस के जरिये किसी भी बीमारी के फैलाव या प्रसार के साथ-साथ उसकी रोकथाम के उपायों पर नजर रखी जाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस यूनिट को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक्टिव कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय चीन की सही ग्राउंड रिपोर्ट का आंकलन करने में जुटा है.
डाटा के आधार पर तैयार होती है रणनीति
बता दें, सेंट्रल ब्यूरो आफ हेल्थ इंटेलिजेंस में इंसानी इनपुट के साथ-साथ कम्प्यूटर इनपुट का महत्वपूर्ण स्थान है. इन दोनों इनपुट को मिलाकर एक कॉमन डाटा तैयार किया जाता है. इसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाती है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में हेल्थ इंटेलिजेंस के जरिये चीन, यूरोप, अमेरिका और भारत के पड़ोसी देशों पर नजर रखी जा रही है. इसमें चीन के लिए एक अलग से कॉलम बनाया गया है. इसमें चीन में कोरोना से संबंधित हर इनपुट को प्राथमिकता से दर्शाया जा रहा है.
चीन से आ रही तस्वीरों पर पैनी निगाह
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर ग्राउंड की जानकारी सही तरीके से होगी तो भारत में किसी भी स्थिति से निपटा जा सकता है. सोशल मीडिया भी हेल्थ इंटेलिजेंस का एक बड़ा हथियार है. इसके माध्यम से चीन से आ रही तस्वीरों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. विजुअल को फिल्टर करने के बाद ह्यूमन और टेक्निकल युनिट के जरिये इस पर और जानकारी जुटाने का काम शुरू होता है. एक बार जब जानकारी पुख्ता हो जाती है फिर कहीं जाकर उसके आधार पर आगे का रणनीति तैयार की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covid19, Covid19 in India
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 05:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)