e0a485e0a4ac e0a4a4e0a4bee0a487e0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4be e0a495e0a4b0e0a4bee0a4b0e0a4be e0a49ce0a4b5e0a4bee0a4ac e0a49ae0a580
e0a485e0a4ac e0a4a4e0a4bee0a487e0a4b5e0a4bee0a4a8 e0a495e0a4be e0a495e0a4b0e0a4bee0a4b0e0a4be e0a49ce0a4b5e0a4bee0a4ac e0a49ae0a580 1

हाइलाइट्स

ताइवान ने लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत की है
चीन के किसी भी दुःसाहस का जवाब देने के लिए तैयार
कुछ दिन पहले चीन ने भी ऐसा ही किया था

नई दिल्ली. ताइवान ने चीन की हालिया मिलिट्री ड्रिल पर करारा जवाब दिया है. मंगलवार को ताइवान ने भी लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत की है. चीन ने इसी तरह की ड्रिल कुछ दिन पहले की थी. चीन के हमले के खिलाफ रक्षात्मक उपायों और चीन के किसी भी दुः साहस का जवाब देने के लिए ताइवान ने यह कदम उठाया है. अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के एक दिन बाद ही चीन ने मिलिट्री ड्रिल की शुरुआत की थी.

चीन की यह ड्रिल ताइवान से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुई थी. चीन ने ताइवान और चीन को विभाजित करने वाली रेखा मीडियन लाइन को भी पार किया था. यहां तक कि उसने जापान की ओर भी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान ने आज से ही यह ड्रिल शुरू की है.

इस बीच चीनी मिलिट्री ड्रिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चीन की मिलिट्रि ड्रिल से कोई डर नहीं है लेकिन फ्रिक्र जरूर है. उन्होंने कहा, चीन ताइवान के आसपास मिलिट्री एक्सरसाइज करके सिर्फ तनाव बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा, चीन की हर हरकत पर वॉशिंगटन की पैनी नजर है.  बाइडेन ने कहा,  चीन को जितना करना था, वह कर चुका. अब मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा वह कुछ कर पाएंगा.

READ More...  क्या व्लादिमीर पुतिन की जगह उनका हमशक्ल गया था ईरान, चाल-ढाल पर यूक्रेन खुफिया प्रमुख ने उठाए सवाल

चीनी सेना ने 4 से 7 अगस्त के बीच ताइवान के चारों ओर मिलिट्री ड्रिल को अंजाम दिया था. इस बीच ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने दुनिया के सभी देशों से समर्थन मांगा है. हालांकि, वेन ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी सरकार और सेना चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Tags: America, China, Taiwan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)