
हाइलाइट्स
ताइवान ने लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत की है
चीन के किसी भी दुःसाहस का जवाब देने के लिए तैयार
कुछ दिन पहले चीन ने भी ऐसा ही किया था
नई दिल्ली. ताइवान ने चीन की हालिया मिलिट्री ड्रिल पर करारा जवाब दिया है. मंगलवार को ताइवान ने भी लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल की शुरुआत की है. चीन ने इसी तरह की ड्रिल कुछ दिन पहले की थी. चीन के हमले के खिलाफ रक्षात्मक उपायों और चीन के किसी भी दुः साहस का जवाब देने के लिए ताइवान ने यह कदम उठाया है. अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के एक दिन बाद ही चीन ने मिलिट्री ड्रिल की शुरुआत की थी.
चीन की यह ड्रिल ताइवान से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुई थी. चीन ने ताइवान और चीन को विभाजित करने वाली रेखा मीडियन लाइन को भी पार किया था. यहां तक कि उसने जापान की ओर भी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान ने आज से ही यह ड्रिल शुरू की है.
इस बीच चीनी मिलिट्री ड्रिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चीन की मिलिट्रि ड्रिल से कोई डर नहीं है लेकिन फ्रिक्र जरूर है. उन्होंने कहा, चीन ताइवान के आसपास मिलिट्री एक्सरसाइज करके सिर्फ तनाव बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा, चीन की हर हरकत पर वॉशिंगटन की पैनी नजर है. बाइडेन ने कहा, चीन को जितना करना था, वह कर चुका. अब मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा वह कुछ कर पाएंगा.
चीनी सेना ने 4 से 7 अगस्त के बीच ताइवान के चारों ओर मिलिट्री ड्रिल को अंजाम दिया था. इस बीच ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने दुनिया के सभी देशों से समर्थन मांगा है. हालांकि, वेन ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी सरकार और सेना चीन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 06:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)