e0a485e0a4ac e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a588e0a4a0e0a495e0a4b0 e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4be
e0a485e0a4ac e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a588e0a4a0e0a495e0a4b0 e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

जोमैटो ने इंटरसिटी फूड डिलीवरी के लिए शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट.
अब आप दिल्ली में बैठकर कोलकाता या हैदराबाद से ऑर्डर कर सकेंगे.
कंपनी का कहना है कि वह इस सेवा का अन्य शहरों में भी विस्तार करेगी.

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अब एक शहर से दूसरे शहर में खाना पहुंचाने के लिए कमर कस रही है. कंपनी ने लेजेंड्स नाम से इंटरसिटी फूड डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. अब आप एनसीआर के चुनिंदा इलाकों के लोग कोलकाता, लखनऊ व हैदराबाद समेत कुछ अन्य शहरों के रेस्टोरेंट्स भी खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि रेस्टोरेंट में ताजा खाना तैयार होने के बाद एयर ट्रांजिट के दौरान इसे सुरक्षित रखने के लिए रीयूजेबल और टैम्पर-प्रूफ कंटेनरों में पैक किया जाता है. बकौल कंपनी, खाने को खराब होने से बचाने के लिए स्टेट-ऑफ द आर्ट मोबाइल रेफ्रिजरेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बगैर किसी प्रिजेर्वेटिव के खाने को प्रिजर्व करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- कल बंद रहेगा बाजार, देखें अब बाकी बचे साल में कितने दिन रहेगी स्टॉक मार्केट की छुट्टी

विस्तार की योजना
कंपनी ने कहा है कि वह इसे आने वाले दिनों में दूसरे शहरों तक लेकर जाएंगे, जोमैटो के अनुसार, 100 से अधिक एयरपोर्ट और सबसे प्रतिष्ठित व्यंजनों के साथ ‘इंटरसिटी लेजेंड’ कितना बड़ा बन सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुग्राम में कंपनी ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी की सेवा शुरू की थी. इस सेवा को अभी तक किसी और शहर में नहीं शुरू किया जा सका है.

READ More...  31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए ITR भरने के 5 फायदे

फूड डिलीवरी ऐप पर ग्रॉसरी
जोमैटो ने ग्रॉसरी ऐप ब्लकिंट के अधिग्रहण के बाद उसे फूड डिलीवरी ऐप के साथ बैक ऐंड में लिंक कर दिया है. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोग अपर फूड डिलीवरी ऐप पर ही ग्रॉसरी के लिए भी ऑर्डर कर सकेंगे. इसे भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही शुरू किया गया है.

ब्रेक ईवन में पहुंचा फूड डिलीवरी सेंगमेंट
कंपनी ने अगस्त में वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय आकंड़े जारी किए थे. जोमैटो का कहना है कि अब उसका फूड डिलीवरी सेगमेंट ब्रेक ईवन (न मुनाफा न नुकसान) की स्थिति में पहुंच गया है. हालांकि, इससे पिछली तिमाही में कंपनी को 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के शेयरों की बात करें तो ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. मंगलवार को कंपनी के शेयर निफ्टी पर 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57.95 रुपये पर बंद हुए.

Tags: App, Business news, Business news in hindi, Zomato

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)