e0a485e0a4ac e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4a4e0a495 e0a4aae0a582e0a4b0e0a4be e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4aa
e0a485e0a4ac e0a4a6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4a4e0a495 e0a4aae0a582e0a4b0e0a4be e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b9e0a58b e0a4aa 1

हाइलाइट्स

मुक्त व्यापार समझौते पर ब्रिटेन ने दिखाया उत्‍साह
कहा- दिवाली जैसी कोई समय सीमा नहीं
बातचीत सही और अच्‍छी हो रही है, जल्‍द मिलेंगे परिणाम

लंदन/नई दिल्ली. ब्रिटेन (Britain) की व्यापार मंत्री केमी बेडनोच ने कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए भारत (India) के साथ बातचीत अच्छी चल रही है लेकिन अब इसमें दिवाली की समयसीमा नहीं रह गयी है. वहीं भारत ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि परस्पर लाभ वाला यह करार ‘जल्द’ पूरा होगा. भारत ने कहा कि वह ऐसे मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के लिए ब्रिटेन के साथ बातचीत कर रहा है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो.

बेडनोच ने कहा है कि एफटीए के लिए भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है लेकिन अब इसमें दिवाली की समयसीमा नहीं है. दोनों देशों ने अप्रैल में एफटीए को पूरा करने के लिए दीपावली की समयसीमा तय की थी. हालांकि, कुछ मुद्दों पर दोनों देशों में मतभेदों को देखते हुए इस करार के नवंबर से आगे खिसकने की संभावना जताई जा रही है. इधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एफटीए पर बातचीत चल रही है और दोनों देशों की इस समझौते में रूचि है. हम ऐसा एफटीए चाहते हैं जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो. उन्होंने कहा, ‘यह एक व्यापार वार्ता है… इसे व्यापार वार्ताकारों द्वारा निपटाया जाना चाहिए.’ इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है.

READ More...  महाराष्ट्र: पुरानी पेंशन योजना लागू होगी? डिप्‍टी सीएम फडणवीस ने दिया जवाब

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 23:56 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)