
हाइलाइट्स
पति के साथ रिया कुमारी के करीबी रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया
घटना स्थल के पास ही था पुलिस सहायता बूथ, लेकिन मदद क्यों नहीं मांगी?
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उस स्थान की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को राजमार्ग पर लूटपाट का कोई संकेत नहीं मिला है, जहां कुछ दिन पहले झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. अभिनेत्री के पति को हत्या के मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर 28 दिसंबर को हुई अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के मामले में रिया कुमारी के एक करीबी रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना के दौरान कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार और दो साल की बेटी के साथ एक कार से कोलकाता जा रही थीं. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों में कोई भी यह नहीं बता सका कि उन्होंने पुलिस सहायता बूथ से मदद क्यों नहीं मांगी, जो वारदात स्थल के पास था और अभिनेत्री को गोली लगने के तुरंत बाद उसके पति ने वहां संपर्क नहीं किया.
पति ने बताई अलग कहानी
अधिकारी ने कहा, ‘‘साथ ही, इलाके की सीसीटीवी फुटेज यह लूटपाट की किसी कोशिश या किसी गिरोह द्वारा गोलीबारी कर अभिनेत्री की हत्या किये जाने का संकेत नहीं देती, जैसा कि मृतका के पति ने दावा किया है. हमें दोनों व्यक्तियों से और पूछताछ करने की जरूरत है.’’ अभिनेत्री का पति फिल्म निर्माता है, जबकि करीबी रिश्तेदार एक ‘यूट्यूबर’ है.
रिया कुमारी यूट्यूब पर नागपुरी संगीत का लोकप्रिय चेहरा थीं
झारखंड के हजारीबाग जिले की रहने वाली रिया कुमारी यूट्यूब पर नागपुरी संगीत वीडियो की एक लोकप्रिय चेहरा थीं. कुमारी ने कुछ नागपुरी फिल्म में अभिनय भी किया है. अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या मृतका के ससुराल के लोग अभिनेत्री की जीवनशैली से खुश नहीं थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Kolkata News, West bengal news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 23:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)