e0a485e0a4ade0a580 e0a496e0a4a4e0a58de0a4ae e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4afe0a582e0a495
e0a485e0a4ade0a580 e0a496e0a4a4e0a58de0a4ae e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a4afe0a582e0a495 1

हाइलाइट्स

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमने कुछ नहीं खोया है और हम कुछ भी नहीं खोएंगे
पिछले कई महीने से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है.

मॉस्को. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि मॉस्को अपने उद्देश्यों को हासिल करने तक यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा. उन्होंने प्रतिबंधों के जरिये रूस को अलग-थलग करने संबंधी पश्चिमी देशों के प्रयासों का उपहास भी किया. पुतिन ने सुदूर पूर्वी बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में कहा कि यूक्रेन में सेना भेजने के पीछे आठ साल की लड़ाई के बाद उस देश के पूर्वी क्षेत्र में नागरिकों की रक्षा करना मुख्य लक्ष्य था. उन्होंने कहा, ‘‘हम वे लोग नहीं हैं, जिन्होंने सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, हम इसे समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.’’

उन्होंने अपने इस तर्क की पुष्टि करते हुए कि उन्होंने यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की रक्षा के लिए यूक्रेन में सेना भेजी, जिन्होंने 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे के बाद भड़के संघर्ष में यूक्रेनी सेना से लड़ाई लड़ी है. पुतिन ने कहा, ‘‘हमारी सभी कार्रवाई का उद्देश्य डोनबास में रहने वाले लोगों की मदद करना है, यह हमारा कर्तव्य है और हम इस लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे.’’ पुतिन ने कहा कि रूस ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का सामना करते हुए अपनी संप्रभुता को मजबूत किया है. उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने पश्चिम के आर्थिक, वित्तीय और तकनीकी हमले का जवाब दिया है.’’

READ More...  VIDEO: पेरू में टेक ऑफ कर रहा था प्लेन, तभी रनवे पर सामने आ गया दमकल ट्रक और फिर ...

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमने कुछ नहीं खोया है और हम कुछ भी नहीं खोएंगे. सबसे सकारात्मक बात यह है कि हमारी संप्रभुता और मजबूत हुई है.’’ रूसी नेता ने कहा कि रूस में आर्थिक और वित्तीय स्थिति स्थिर हो गई है, उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति कम हो गई है और बेरोजगारी दर भी कम बनी हुई है. उन्होंने कहा कि रूस अपने वैश्विक प्रभुत्व को बनाए रखने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए किसी भी दुस्साहस का सामना करते हुए अपनी संप्रभुता की रक्षा करना जारी रखेगा.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)