e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a495e0a58b e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8
e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a495e0a58b e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 1

हाइलाइट्स

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान
कहा- अमिताभ को भारत रत्‍न देने की मांग गलत
ममता बनर्जी ने भारत रत्‍न देने की मांग की थी

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan), शाहरुख खान (Shah rukh khan) समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग कर दी. ममता बनर्जी की इस मांग का विरोध करते हुए कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अमिताभ ने ऐसा देश के लिए क्या किया है जो उन्हे भारत रत्न दिया जाए? पनामा पेपर्स से लेकर टैक्स चोरी तक कई मामलों में उनका नाम आया है. अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देना भारत रत्न का अपमान होगा.

ममता बनर्जी की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग के बाद आज उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रयागराज दौरे पर हैं और वो अमिताभ बच्चन के पैतृक आवास भी घूमने जायेंगी. ऐसे में जब ये सवाल बीजेपी के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक से पूछा गया तो उन्होंने उनको भारत रत्न दिए जाने वाली मांग का विरोध किया. न्यूज18 से बात करते हुए सुब्रत पाठक ने कहा की अमिताभ बच्चन ने देश के लिए ऐसा किया क्या है जो उनको भारत रत्न दे दिया जाए. उनका नाम पनामा पेपर्स ,टैक्स चोरी समेत कई मामलों में है ऐसे में उनको भारत रत्न दिए जाने की मांग ठीक नहीं.

READ More...  Breaking News: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, त्योहारों को लेकर दी सलाह

फ्रीडम ऑफ स्पीच वाले अमिताभ बच्चन के बयान पर विवाद
सुब्रत ने कहा की जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो अमिताभ बच्चन उस समय विज्ञापन के पैसे लेकर उनका प्रमोशन करते थे और कहते थे यूपी में अपराध कम है. अगर अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाता है तो ये भारत रत्न का अपमान होगा. आपको बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होकर कई मुद्दों पर बात करते हुए फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर भी बयान दिया था जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. अमिताभ ने कहा आज भी फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर पूरी तरह आजादी नहीं है.

Tags: Amitabh bachchan, Bharat ratna, CM Mamata Banerjee, Shah rukh khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)