e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4ac e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a495
e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4ac e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4ae e0a495 1

मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी एनरजेटिक और फिट दिखते हैं. आज भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड का हर डायरेक्टर आज उन्हें अपनी फिल्मों देखना चाहता है. लेकिन ये इज्जत बनाने में अमिताभ ने बहुत मेहनत की है. फिल्मों में शूट के दौरान भी वह अपने काम के अलावा अपने स्वभाव से भी पहचाने जाते हैं. किसी की भी मदद के लिए वह तुरन्त हाथ बढ़ा देते हैं. फिल्मों की शूटिंग के वक्त भी अक्सर लोगों की मदद करते हैं. ऐसे कई किस्से हैं जिनमें उनका जिक्र जरूर होता है.

आज भी अमिताभ बच्चन 16 घंटे काम करते हैं. वह हर किरदार अपनी पूरी लगन और डिसिप्‍लीन के साथ निभाते हैं. बीते दिनों अमिताभ बच्चन सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. फिल्मों में उनके को-स्टार अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. कोई तो बात है बिग बी में जो हर कोई उनका मुरीद हो जाता है. वह अपनी हर फिल्म में अपने को-स्टार का दिल जीत लेते हैं. ऐसे कई किस्से हैं जब उन्होंने सेट पर अपने को-स्टार की मदद की है.

रोहित शेट्टी ने फैंस को दिया एक और बड़ा सरप्राइज, अब इस एक्टर के साथ करेंगे ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग

‘जादूगर’ के सेट पर हुआ था हादसा
अमिताभ हमेशा से ही सेट पर भी अपने को-स्टार को बहुत कंफर्टेबल फील कराते रहे हैं. इसलिए हर कोई उनके साथ काम करने के बाद उन्हें याद रखता है.दरअसल, साल 1989 में अमिताभ बच्चन डायरेक्टर प्रकाश मेहरा फिल्म ‘जादूगर’ में काम कर रहे थे. इस फिल्म में अमिताभ एक जादूगर की भूमिका अदा की थी. फिल्म की शूटिंग मुंबई के नटराज स्टूडियो में की जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर उस दिन अमिताभ को जादू दिखाने का एक सीन शूट करना था, जिसके लिए एक डब्बे में जूनियर आर्टिस्ट को बंद करना पड़ा था. वह सीन फिल्माया गया. शॉट भी ओके हो गया. इसके बाद टीम दूसरे शॉट में बिजी हो गई.

READ More...  अधूरा रह गया राजू श्रीवास्‍तव का आखिरी सपना, स‍िनेमा को देना चाहते थे एक खास पहचान

अमिताभ ने बचाई लड़की की जान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, दूसरे शूट के दौरान ही अचानक अमिताभ बच्चन को डब्बे में बंद उस लड़की का ख्याल आया और दौड़ते हुए उस डब्बे के पास गए जहां वह लड़की बंद थी. वहां पहुंचकर अमिताभ ने जैसे ही ड्ब्बे को खोला तो लड़की बेसुध पड़ी हुई थी. किसी तरह तुरन्त लड़की को अस्पताल ले जाया गया और ट्रीटमेंट हुआ. अमिताभ की समझदारी ने सेट पर एक लड़की की जान बचा ली.

बात अगर अमिताभ बच्चन के एक्टिंग करियर की करें तो बीते दिनों वह फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे. अब जल्द ही वह टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘गनपत’ , घूमर’, प्रोजेक्ट-के’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)