e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4b0e0a580e0a4a6e0a4be
e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49ae0a58de0a49ae0a4a8 e0a4a8e0a587 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a496e0a4b0e0a580e0a4a6e0a4be 1

Amitabh Bachchan New Luxury House: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ उनकी नई फिल्म ऊंचाई भी जबरदस्त चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस हो, टीवी या सोशल मीडिया, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan New House) हर तरफ अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे हैं. फैंस के बीच आज भी उन्हें लेकर वही उत्साह है, जो पहले हुआ करता था. बिग बी से जुड़ी हर चीज से उनके फैंस का गहरा जुड़ाव है. खासकर उनके बंगले ‘जलसा’ की हमेशा ही चर्चा रहती है. हालांकि, मुंबई में बिग बी की और भी बड़ी प्रॉपर्टीज हैं और इस बीच उन्होंने मुंबई के ही पॉश इलाके में एक और लग्जरी बंगला खरीदा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया में नई प्रॉपर्टी खरीदी है. उन्होंने यहां के पार्थेनॉन बिल्डिंग के 31वें फ्लोर में आलीशान घर खरीदा है. इस प्रॉपर्टी की बात करें तो ये घर 12 हजार स्कवेयर फीट का है. बिग बी ने यह पूरा फ्लोर खरीदा है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है. यह एक 4 bhk अपार्टमेंट है, जिसे बनाने में वास्तु का भी पूरा ख्याल रखा गया है.

इस का कारपेट एरिया 3378 स्कवेयर फीट है. पार्तेनॉन बिल्डिंग के हर अपार्टमेंट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, बिग बी के पास मुंबई में इससे भी महंगी प्रॉपर्टीज हैं. फिलहाल वह मुंबई में जिस घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उसका नाम जलसा है. इसी के साथ जलसा के पास ही उनका प्रतीक्षा नाम का भी एक बंगला है. इससे पहले बिग बी ने 2021 में भी एक प्रॉप्रटी खरीदी थी.

READ More...  अर्जुन कपूर 'पुष्पा 2' में आ सकते हैं नजर!, निभाएंगे ये किरदार, जानिए डिटेल

बिग बी ने 2021 में जो घर खरीदा था, उसकी कीमत 31 करोड़ के आस-पास थी. खबरें थी की इस प्रॉप्रटी के लिए उन्होंने 62 लाख की स्टांप ड्यूटी भरे थे. बिग बी अक्सर ही अपने पैसे का इस्तेमाल प्रॉपर्टी खरीदने में करते रहते हैं, तभी तो वह आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. 2013 में भी बिग बी ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी कीमत 50 करोड़ के आस-पास बताई गई थी. उन्होंने अपने जुहू के ‘जलसा’ बंगले के पीछे यह घर खरीदा था.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Entertainment

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)