
हाइलाइट्स
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमलों में शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं.
श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उन चार पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जो घाटी में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में शहीद हुए थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के चार शहीदों के परिवारों को यहां राजभवन में गृह मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए.’ गृह मंत्री ने आतंकी घटनाओं में शहीद पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के साथ अपनी भेंट की तस्वीरें साझा कीं. शाह ने ट्वीट किया, ‘ कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका सम्मान किया. साथ ही चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया.’
उन्होंने लिखा, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस के त्याग एवं बलिदान को पूरा देश सलाम करता है.’ अधिकारियों के अनुसार, इसी के साथ आतंकवादी हमलों में मारे गए 24 लोगों के परिवारों को गृह मंत्री से नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना के साथ पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं ने बैठक में शिरकत की. बैठक में शामिल अन्य लोगों में पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता और निर्मल सिंह तथा जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा शामिल थे. यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में हुई है जब केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष सारांश संशोधन चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 00:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)