e0a485e0a4aee0a580e0a4b7e0a4be e0a4aae0a49fe0a587e0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a4be e0a495e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4abe0a588

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं. अपने दिलचस्प पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को अपने सोशल मीडिया फीड से जोड़े रखना पसंद करने वाली ‘गदर’ अभिनेत्री ने हाल ही में एक नई थ्रोबैक सीरीज शुरू की है जहां वह अपने करियर के कुछ शानदार क्षणों को दिखाती हैं. एक हफ्ते पहले उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ के सेट से अपनी और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी और अब एक हफ्ते के इंतजार के बाद, अमीषा ने अपनी गैलरी से एक और रेट्रो तस्वीर साझा की है.

शनिवार को, अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में अमीषा को एक खूबसूरत पीले रंग के सूट में देखा जा सकता है. जबकि, ऐश्वर्या राय बच्चन एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए अमीषा ने कैप्शन में लिखा- ‘दोस्तों .. थ्रोबैक वीकेंड्स का वादा किया था. जिसकी मैंने पिछले हफ्ते इतने सारे अनुरोधों पर शुरुआत की थी, तो ये रहा… खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन और मैं मुख्य अतिथि के रूप में एक शो में कुछ जोक क्रैक करते हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पाते.’ अमीषा की शेयर की इस फोटो पर यूजर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Ameesha Patel, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai, Ameesha Patel instagram, Ameesha Patel throwback photo, अमीषा पटेल, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमीषा पटेल इंस्टाग्राम, bollywood news, bollywood news in hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अमीषा पटेल. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ameeshapatel9)

इस यादगार फोटो को शेयर करने के लिए एक्ट्रेस के कई फैंस ने अमीषा की तारीफ की. एक यूजर ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘एक फ्रेम में, दो हसीनाएं.’ इसके साथ ही यूजर ने फायर इमोजी भी अपने कॉमेंट में जोड़ा. वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘माय गुडनेस, शानदार अमीषा मैम.’ अमीषा पटेल और ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो पर यूजर्स ने ऐसे ही शानदार रिएक्शन दिए हैं.

READ More...  Vikram Vedha Teaser Out: कौन अच्छा, कौन बुरा! सैफ अली-ऋतिक रोशन एक्शन स्वैग देख फैंस बोले-HR ने आग लगा दी!

पिछले हफ्ते, अमीषा ने अपने को-एक्टर और अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की. तस्वीर में दोनों को ‘कहो ना प्यार है’ के फ्लोर पर जाने से कुछ दिन पहले उनके दक्षिण मुंबई स्थित घर में पोज देते हुए देखा गया था. जहां ऋतिक नीले और काले रंग की टी-शर्ट और डेनिम पहने हुए थे, वहीं अमीषा सफेद टी और काली जींस में बिल्कुल खूबसूरत लग रही थीं.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Ameesha Patel, Bollywood

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)