e0a485e0a4aee0a583e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a4bee0a4a8 e0a489e0a4aae0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af
e0a485e0a4aee0a583e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a4bee0a4a8 e0a489e0a4aae0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af 1

हाइलाइट्स

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पीएम मोदी के शासनकाल में बेहतर हुई- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
‘घाटी में शांति से पाकिस्तान को परेशानी और बेचैनी’
‘कश्मीर में जिन्हें तिरंगे से दिक्कत उनकी तादाद अब कम हुई’

नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा वर्चुअली शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने घाटी के हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर में छिटपुट घटनाएं जरूर हुईं, जिससे माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मोदी जी के शासनकाल में बेहतर हुई है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी घटनाओं को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी इस बात से परेशान है कि जम्मू कश्मीर में शांति क्यों है वहाँ विकास क्यों हो रहा? लेकिन अब कश्मीर घाटी में बड़े आतंकी अब बचे नहीं हैं. पहले आतंकी ऐलान करते थे…अब वो डरते हैं कि वो बच नहीं पाएंगे.

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि, शांति खरीदी नहीं जा सकती और हम शांति खरीदने में विश्वास नहीं रखते, शांति का स्थाई समाधान निकालते हैं. कुछ लोगों को तिरंगे से दिक्कत है…जिनकी तादाद कम है…जनता अब उन पर ध्यान नहीं दे रही है.

Tags: Amrit Ratna Honour, Lieutenant Governor Manoj Sinha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बीजेपी का राष्ट्रीय मंथन: तस्वीरों में देखें हैदराबाद में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक का भव्य आयोजन