
हाइलाइट्स
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पीएम मोदी के शासनकाल में बेहतर हुई- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
‘घाटी में शांति से पाकिस्तान को परेशानी और बेचैनी’
‘कश्मीर में जिन्हें तिरंगे से दिक्कत उनकी तादाद अब कम हुई’
नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा वर्चुअली शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने घाटी के हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर में छिटपुट घटनाएं जरूर हुईं, जिससे माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था मोदी जी के शासनकाल में बेहतर हुई है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी घटनाओं को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी इस बात से परेशान है कि जम्मू कश्मीर में शांति क्यों है वहाँ विकास क्यों हो रहा? लेकिन अब कश्मीर घाटी में बड़े आतंकी अब बचे नहीं हैं. पहले आतंकी ऐलान करते थे…अब वो डरते हैं कि वो बच नहीं पाएंगे.
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि, शांति खरीदी नहीं जा सकती और हम शांति खरीदने में विश्वास नहीं रखते, शांति का स्थाई समाधान निकालते हैं. कुछ लोगों को तिरंगे से दिक्कत है…जिनकी तादाद कम है…जनता अब उन पर ध्यान नहीं दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Lieutenant Governor Manoj Sinha
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 18:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)