e0a485e0a4aee0a583e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a4bee0a4a8 e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0
e0a485e0a4aee0a583e0a4a4 e0a4b0e0a4a4e0a58de0a4a8 e0a4b8e0a4aee0a58de0a4aee0a4bee0a4a8 e0a495e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 1

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को न्यूज18 इंडिया की ओर से नई दिल्ली में आयोजित किये गए ‘अमृत रत्न सम्मान’ समारोह में कहा कि सरकारों की परफॉर्मेंस का भी ऑडिट होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तो आपको पता चलेगा कि कांग्रेस ने 60 वर्ष शासन करने के बाद जो किया, उससे बहुत ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने 8 वर्षों के कार्यकाल में कर दिया है.’

‘अमृत रत्न सम्मान’ में पहुंचे नितिन गडकरी ने साफ किया कि सरकार का उद्देश्य परिवहन को बेहतर बनाना है और इसे लगातार बेहतर किया जा रहा है. बेहतर परिवहन से कैसे देश सुधर सकता है, इसे लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें बेहतर परिवहन को लेकर एक प्रेरणा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बयान से मिली थी. उन्होंने बताया कि कैनेडी ने कहा था कि अमेरिका अमीर है, इसलिए वहां के रोड अच्छे नहीं है, बल्कि अमेरिका के रोड अच्छे हैं, इसलिए अमेरिका अमीर है.

राजनीति से संन्यास की बातों को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था, बल्कि मीडिया ने उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने राजनीति से संन्यास की बात नहीं कही थी. मीडिया ने ऐसा प्रचारित किया. मैंने कहा था कि आजादी से पहले राष्ट्र के लिए राजनीति होती थी. आज सत्ता के लिए होती है. मैंने जय प्रकाश नारायण के आंदोलन के लिए अपना कॉलेज छोड़ दिया था. मैं कहता हूं कि जो कन्विक्शन के साथ राजनीति में आते हैं, वे अच्छा करते हैं. मेरी बातों को मीडिया ने तोड़मरोड़ कर पेश किया.’

READ More...  Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला के पिता भी राहुल गांधी संग चले

Tags: Amrit Ratna Honour, Nitin gadkari

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)