e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4bee0a483 e0a4aee0a588e0a4b0e0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a4bee0a4b0e0a496e0a4bee0a4a8
e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4bee0a483 e0a4aee0a588e0a4b0e0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a495e0a4bee0a4b0e0a496e0a4bee0a4a8 1

नई दिल्ली. अमेरिका के अलग-अलग जगहों पर आए दिन खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आ रही है, जिसमें बेकसूर लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में अमेरिका के स्मिथसबर्ग के मेरीलैंड टाउन में खुलेआम फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मैरीलैंड सरकार के हवाले से लिखा है कि एक बंदूकधारी ने गुरुवार को उत्तरी मैरीलैंड में स्थित एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट पर गोलियां चला दीं, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि वह शूटर के बारे में नहीं जानते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमलावर, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई, उसको मैरीलैंड राज्य के एक सैनिक के साथ गोलीबारी में घायल होने के बाद हिरासत में ले लिया गया. गोली लगने के बाद संदिग्ध हमलावर और जवान दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि गोलीबारी गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के पास बिकल रोड स्थित 12900 ब्लॉक के पास हुई है. बता दें कि हाल ही में लगातार खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है, न्यूयॉर्क, टेक्सास सहित कई अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी की गई और बेकसूर लोगों की जानें चल गईं.

बता दें कि बीते शनिवार की देर रात अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बंदूकधारी ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं. अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के मुताबिक ये घटना मध्यरात्रि के बाद की है. कहा जा रहा है कि इसमें कई बंदूकधारी शामिल थे. वहीं अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित एक अस्पताल परिसर में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही हमलावर की भी मौत हो गई थी.

READ More...  फरीदाबाद: 4 सफाईकर्मियों की मौत के मामले में कंपनी का मालिक और सुपरवाइजर गिरफ्तार

Tags: America, Firing

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)