e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b5
e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a4be e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4a8e0a587 e0a4b5 1

हाइलाइट्स

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के सामने वीजा संबंधी चुनौतियों को रखा.
अमेरिका का वीजा पाने वाले भारतीयों के लिए वेटिंग पीरियड 800 दिन हो गया है.
भारतीय छात्रों को वीजा के लिए वेटिंग पीरियड 430 दिन है.

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की बैठक में भारतीयों के लिए वीजा संबंधी कुछ चुनौतियों के बारे में बताया. ब्लिंकन ने कहा कि मुद्दे काफी हद तक COVID-19 महामारी के कारण थे. उन्होंने एस जयशंकर को भी आश्वस्त किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका उन चिंताओं को दूर करने का लक्ष्य बना रहा है. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, यूएस में विजिटर वीजा हासिल करने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए वेटिंग पीरियड 800 दिन हो गया है. छात्र/एक्सचेंज विजिटर वीजा और अन्य गैर-आप्रवासी वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग 400 दिन है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या के लगभग 20 प्रतिशत भारतीय छात्र शामिल हैं. साल 2021 में ओपन डोर्स रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2020-2021 शैक्षणिक वर्ष में भारत से 167,582 छात्र अमेरिका गए थे. अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट से पता चलता है कि नई दिल्ली में वाणिज्य दूतावास में वीजा नियुक्ति के लिए औसत वेटिंग विजिटर वीजा के लिए 833 दिन और छात्र वीजा के लिए 430 दिन है. अगर अमेरिका के वीजा के लिए मुंबई से आवेदन किया जाता है  तो यूएस वीज़ा अपॉइंटमेंट के लिए औसत प्रतीक्षा समय विज़िटर वीज़ा के लिए 848 दिन और छात्र वीज़ा के लिए 430 दिन है.

READ More...  कार से नीचे उतरा इंजीनियर, पत्नी और बेटी सहित गाड़ी को ले उड़े बदमाश और फिर...

अन्य सभी गैर-आप्रवासी वीजा के लिए प्रतीक्षा समय दिल्ली में 390 दिन और मुंबई में 392 दिन है. संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत यह नहीं मानता कि लोकतंत्र की प्रभावशीलता या गुणवत्ता दूसरों द्वारा तय की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश अपने इतिहास, परंपरा और सामाजिक संदर्भ से लोकतंत्र, मानवाधिकार और सुशासन की ओर आगे बढ़ता है. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने पिछले दो दिन में लोकतंत्र, मानवाधिकारों तथा सुशासन को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बात की है.’(इनपुट भाषा से)

Tags: S Jaishankar, US Visa

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)