e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a580 e0a485e0a4b0e0a58de0a4a5e0a4b5e0a58de0a4afe0a4b5e0a4b8e0a58de0a4a5e0a4be e0a495e0a58b
e0a485e0a4aee0a587e0a4b0e0a4bfe0a495e0a580 e0a485e0a4b0e0a58de0a4a5e0a4b5e0a58de0a4afe0a4b5e0a4b8e0a58de0a4a5e0a4be e0a495e0a58b

वाशिंगटन. राष्ट्रपति जो बाइडन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रही तकरार एक बार फिर बढ़ चुकी है. एक तरफ जहां टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेरिका में अर्थव्यवस्था खराब होने की बात कर रहे हैं तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नासा द्वारा चंद्रमा यात्रा के लिए लैंडर बनाने के लिए स्पेसएक्स के चुने जाने पर कटाक्ष के तौर पर बधाई दी. एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जो बाइडन के कोई प्रशंसक नहीं है. दरअसल, रॉयटर्स ने एक इंटरनल मेल के आधार पर लेकर एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने स्टाफ की संख्या में कटौती करने जा रहे हैं. मस्क ने मेल में कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर उन्हें सुपर बैड फीलिंग आ रही है, इसलिए 10 फीसदी स्टाफ कम करना होगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन नौकरियों के आंकड़ों का जश्न मनाते हुए, एलन मस्क की रिपोर्ट की गई टिप्पणी का पलटवार किया. उन्होंने कहा ‘मैं आपको बता दूं जब एलन मस्क खराब अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं तब फोर्ड अपने निवेश को भारी रूप से बढ़ा रहा है. जो बाइडन ने कहा ‘पूर्व क्रिसलर निगम, स्टेलंटिस, वे भी इलेक्ट्रिक वाहनों में समान निवेश कर रहे हैं’. वहीं नासा द्वारा चंद्रमा की यात्रा के लिए स्पेसएक्स को लैंडर बनाने के लिए चुने जाने पर जो बाइन ने बधाई दी और लॉट्स ऑफ लक भी कहा. बता दें कि दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी. दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने यह बात कही है. इससे पहले उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वे ऑफिस आकर काम करें नहीं तो इस्तीफा दे दें.

READ More...  दुबई से चेन्नई पहुंचे विमान के शौचालय में मिला 9 किलो सोना, कीमत है 4.21 करोड़ रुपये

टेस्ला के अधिकारियों को उन्होंने ई-मेल भेजा है. अपने ई-मेल में उन्होंने दुनियाभर में नई नियुक्तियों पर रोक लगाने की बात कही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि मौजूदा हालात को देखकर बहुत बुरा लग रहा है. एलन मस्क की ओर से टेस्ला के अधिकारियों को यह इंटरनल ई-मेल गुरुवार को भेजा गया है. यह ई-मेल “दुनियाभर में सभी नियुक्तियों को रोकें” शीर्षक से भेजा गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिप्पणी कर चुके हैं. एलन मस्क ने कहा था कि अमेरिका में लोग कम ड्रामा चाहते थे, इसलिए जो बाइडन जीत गएं.

Tags: Elon Musk, Joe Biden, Tesla

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)