
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का पहला टीजर ऑनलाइन रिलीज किए जाने के लगभग चार दिन बाद, निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने सोशल मीडिया पर एक और टीजर शेयर किया. हालांकि, नया टीजर पहले वाले टीजर जैसा ही लग रहा था, पर इसमें छोटा सा बदलाव है जिसे फैंस ने आखिरकार नोटिस कर लिया.
पहले टीजर में, फैंस को शुरू में जबरदस्त नजारा देखने को मिलता है. उन्हें फिल्म के सभी लीड कैरेक्टर के बारे में बताया गया. टीजर 30 सेकंड का है, जिसके बीच में लीड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नाम पहले दिखाई देते हैं, जिसके बाद सपोर्टिंग कास्ट- अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय का नाम आता है.
अमिताभ बच्चन के सम्मान में किया बदलाव
नए टीजर में सीक्वेंस में बदलाव नजर आ रहा है. अब अमिताभ का नाम रणबीर और आलिया से पहले दिखाई दे रहा है. नागार्जुन और मौनी के नाम चौथे और पांचवें स्थान पर दिख रहे हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में बदलाव पर अपना रिएक्शन दिया. एक फैन ने लिखा, ‘बच्चन सर को रिस्पेक्ट देनी थी.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘धन्यवाद अयान – अमित जी का नाम पहले रखने के लिए.’
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को होगी रिलीज
‘ब्रह्मास्त्र’ तीन भागों वाली एक काल्पनिक फिल्म है, जिसमें रणबीर शिव के लीड रोल में हैं. आलिया भट्ट ईशा के रोल में हैं जो उनकी प्रेमिका हैं. अमिताभ बच्चन प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी हैं और नागार्जुन एक आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं, जिनका नाम अजय वशिष्ठ है. मौनी के कैरेक्टर का नाम दमयंती है. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में लगा आधा दशक से ज्यादा समय
अयान और उनकी टीम ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में आधा दशक से ज्यादा समय लगाया है. अयान ने मंगलवार को एक इवेंट में कहा था, ‘कई सालों तक, मैंने सोचा था कि यह फिल्म कभी नहीं बनेगी और मैं ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाते हुए मर जाऊंगा. इतने सारे लोगों ने मुझसे पूछा कि फिल्म में इतना समय क्यों लग रहा है और यह इतना महंगा क्यों है.’
वे आगे कहते हैं, ‘उन्होंने मुझसे एक और रोमांटिक फिल्म बनाने को कहा. लेकिन, मेरा हमेशा से मानना था, अगर हम ‘ब्रह्मास्त्र’ को सही से बना पाए, तो यह हमारे देश के लिए बहुत बेहतर होगा. फिल्म को देश में एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा. उस एनर्जी ने कई पॉजिटिव चीजें हुई हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Ayan mukerji, Brahmastra movie, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 23:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)