e0a485e0a4afe0a58be0a4a7e0a58de0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a581e0a496 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a581 e0a4b8
e0a485e0a4afe0a58be0a4a7e0a58de0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a581e0a496 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a581 e0a4b8 1

सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. पांच सौ वर्षों से अधिक समय के लंबे संघर्ष के बाद रामनगरी अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. राम जन्मभूमि के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी साधु-संतों की नगरी के रूप में भी अपनी पहचान रखती है. यही वजह है कि, अब धर्म नगरी अयोध्या में साधु संतों के नाम से चौराहे बनाए जाएंगे.

जब से उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व मिला है तब से रामनगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. उनके प्रयासों और प्राथमिकताओं में अयोध्या के विकास की झलक साफ दिखाई देती है. अयोध्या को लेकर सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना है. यही कारण है कि पिछले दिनों यहां लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन करते समय सीएम योगी ने यह घोषणा की थी कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े तथा वरिष्ठ साधु-संतों के नाम से आने वाले एक साल के अंदर लता मंगेशकर चौराहे की तर्ज पर चौराहा बनाया जाएगा.

जानिए कौन-कौन नाम हैं प्रमुख

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि सभी चौराहों का एस्टीमेट तैयार हो रहा है. कुछ चौराहों के लिए महापुरुषों के नाम नगर निगम ने स्वीकृत कर दिये हैं जिसके बाद यह कार्य जल्द पूरा होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुसार अयोध्या की भव्यता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उस क्रम में यहां जितने भी चौराहे हैं फिर चाहे वो गोरखपुर नेशनल हाइवे से अयोध्या आने वाला चौराहा हो, या कोई और चौराहा हो, जो प्रमुख स्थान पर हैं सभी के नाम बदले जाएंगे.

READ More...  Himachal Cabinet: धर्मशाला से MLA सुधीर शर्मा को सूक्खू कैबिनेट में नहीं मिली जगह तो संस्कृत में जाहिर की अपनी मनोदशा, जानें-क्या लिखा

महापौर ऋषिकेश ने यह भी बताया कि रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि बाल्मीकि, संत तुलसीदास सहित कई महापुरुषों के नाम और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी महापुरुषों के नाम से अयोध्या में चौराहे बनाए जाएंगे.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Up news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)