e0a485e0a4afe0a58be0a4a7e0a58de0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a4bee0a4ae e0a4aee0a482e0a4a6e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a4be e0a4b8
e0a485e0a4afe0a58be0a4a7e0a58de0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4b0e0a4bee0a4ae e0a4aee0a482e0a4a6e0a4bfe0a4b0 e0a495e0a4be e0a4b8 1

नई दिल्लीः अनुभवी पुरातत्वविद् और पद्म विभूषण से सम्मानित ब्रज बासी लाल (BB Lal) का शनिवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बीबी लाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम ने कहा कि लाल को एक महान बुद्धिजीवी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ‘हमारे समृद्ध अतीत के साथ हमारे संबंधों को गहरा किया.’ लाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई के महानिदेशक रहे थे और उन्हें अयोध्या में उस स्थल पर खुदाई के दौरान मंदिर जैसे स्तंभ मिले थे, जहां अब राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

बीबी लाल एएसआई के सबसे कम उम्र के महानिदेशकों में से एक थे और वह 1968 से 1972 तक पद पर रहे. पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘बीबी लाल एक महान व्यक्ति थे. संस्कृति और पुरातत्व में उनका योगदान अद्वितीय है. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. ओम शांति.’ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश ने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है. उन्होंने कहा कि लाल ने चार दशकों से अधिक समय तक भारत के पुरातत्व उत्खनन एवं प्रयासों और पुरातत्वविदों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.


भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक ट्वीट में कहा, ‘पुरातत्व के क्षेत्र में पद्म विभूषण प्रोफेसर बीबी लाल का उल्लेखनीय योगदान है. वह अपने क्षेत्र के अगुआ थे, उन्होंने अपना जीवन इस विषय के लिए समर्पित किया. उनका काम आने वाली पीढ़ियों को सिखाता और प्रभावित करता रहेगा. महान आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि.’ एएसआई के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक बीआर मणि उन विद्वानों और वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जो लोधी रोड शवदाह गृह में लाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

READ More...  Delhi News: राज्यपाल ने की शाही इमाम बुखारी से चर्चा, जामा मस्जिद में प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं

मणि ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वह एक कद्दावर और अनुभवी पुरातत्वविद् थे. वह मेरे शिक्षक थे और उन्होंने चार पीढ़ियों का मार्गदर्शन किया. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों से मिला. उनके बेटे ने मुझे बताया कि हौज खास में उनके घर पर शनिवार सुबह लगभग 8ः40 बजे उनका निधन हो गया.’ बीबी लाल की अगुवाई में अयोध्या में किए गए उत्खनन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘स्थल बाबरी मस्जिद के पास था. यह वर्ष 1970 के दशक के मध्य में किया गया, लेकिन इस पर कोई रिपोर्ट नहीं बनाई गई थी.’

Tags: Ayodhya, PM Modi, Ram Mandir

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)