e0a485e0a4b0e0a4ace0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a4b2e0a495e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495
e0a485e0a4b0e0a4ace0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a4b2e0a495e0a4bfe0a4a8 e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495 1

The Total Net Worth Of Katrina Kaif: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने साल 2003 में फिल्म बूम (Boom) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आज उनका करियर सफलताओं के शिखर पर है. बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं है. अपने करियर में कैटरीना ने कई ऐसी फिल्में की है जिनके किरदार लोगों के जहन में बस गए हैं. इनमें नमस्ते लंदन ( Namastey London), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) धूम 3 (Dhoom 3) और जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) जैसी कई लाजवाब फिल्में हैं. कैटरीना फिल्म इंडस्ट्री की अमीर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैटरीना की टोटल नेटवर्थ के बारे में.

कैटरीना कैफ उन एक्ट्रेसेस में हैं जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि विज्ञापन के जरिए भी भारी भरकम कमाई करती हैं. वह अपनी एक फिल्म के लिये 10 या 12 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं कैटरीना कैफ लक्स, पैनासॉनिक और ओप्पो जैसे कई बड़े ब्रांड्स का एड शूट करके भी मोटी रकम वसूलती हैं. अपने हर ऐड के लिये वह 6 से 7 करोड़ रुपये की फीस की डिमांड करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी उनकी टोटल नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये के करीब है.

कैटरीना कैफ के साथ अली अब्बास जफर की सुपरहीरो फिल्म है खास, इसलिए रुक गया प्रोजेक्ट

लाजवाब घर और गाडियों का कलेक्शन
मुंबई में कैटरीना कैफ आलिशान अपार्टमेंट में रहती हैं. इस घर में उन्होंने अपने पसंद की हर बेहतरीन चीज लगा रखी है. कहा जाता है कि उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 8 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं मुंबई के अलावा कैटरीना कैफ के पास लंदन में भी एक शानदार बंगला है. जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. कैटरीना को कारों की भी बहुत शौक है. उनके गाड़ियों के कलेक्शन में 42 लाख की ऑडी क्यू3, 50 लाख की मर्सिडीज एमएल350 और 80 लाख की ऑडी क्यू 7 शामिल है.

READ More...  शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, इन स्टार्स ने नायक ही नहीं खलनायक बनकर भी जीता दर्शकों का दिल

टाईगर 3 को लेकर बिजी हैं कैटरीना
सोशल मीडिया पर भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) खासी एक्टिव हैं. अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर तो वह समय-समय पर फैंस को अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. इन दिनों कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म टाईगर 3 (Tiger 3) को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने टफ शेड्यूल की वजह से वह काफी बिजी भी हैं. सलमान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कैटरीना कैफ एक बार फिर पर्दे पर अपने किरदार से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली हैं.

बता दें सलमान और कैटरीना के फैंस टाईगर 3 की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वह सलमान और कैटरीना की हर अपडेट्स पर अपना रिएक्शन देते हैं. साथ ही अपनी इस फेवरेट जोड़ी को देखने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.

Tags: Entertainment news., Katrina kaif

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)