e0a485e0a4b0e0a581e0a4a3e0a4bee0a49ae0a4b2 e0a495e0a580 e0a4aae0a4b9e0a4bee0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482
e0a485e0a4b0e0a581e0a4a3e0a4bee0a49ae0a4b2 e0a495e0a580 e0a4aae0a4b9e0a4bee0a4a1e0a4bce0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 1

हाइलाइट्स

तिरुवनमलाई में योग करते हुए वेंकटेश प्रसाद हुए दुर्बल
सेहत देख फैंस को सता रही है चिंता
वेंकटेश प्रसाद ने दुर्बल होने का कारण भी बताया

नई दिल्ली. बीते 15 अगस्त को देशभर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. इस दौरान राजनीति जगत से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत आदि जगहों से अपने क्षेत्र के दिग्गजों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान देश के 53 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर कहा, ‘मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास, हमारी आत्मा में गर्व. इस स्वतंत्रता दिवस पर देश को नमन.’

प्रसाद द्वारा शेयर किए गए तस्वीर के बाद उनके चाहने वाले उनको लेकर काफी चिंतित हो गए हैं. दरअसल चिंता होने की बात भी है. दिग्गज तेज गेंदबाज साझा किए गए तस्वीर में काफी दुबले पतले नजर आ रहे हैं. फैंस ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए यही सवाल कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर वेंकटेश प्रसाद द्वारा साझा की गई तस्वीर:

प्रसाद के इस तस्वीर पर उनके चाहने एक फैंस ने सवाल करते कहा है, ‘या तो फोटोग्राफर खराब है या आप अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हैं. जो भी हो, आपको इस तरह देखना दर्दनाक लगता है. आशा है कि आप अच्छे हैं.’

वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, ‘जय हिंद, सर अपनी सेहत का ख्याल रखें.’

एक फैंस ने उनकी महानता का वर्णन किया है:

वेंकटेश प्रसाद ने राज से उठाया पर्दा:

प्रसाद ने अपने फैंस को उनके स्वास्थ के प्रति विचलित होते देखकर जवाब भी दिया है. भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया है कि वह अरुणाचल की पहाड़ियों के पास तिरुवनमलाई में एक कठिन साधना में लीन थे. इस दौरान वह बहुत हल्का भोजन ले रहे थे. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में उनका वजन कम हुआ है. हालांकि वह मौजूदा समय में काफी ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं. आपकी चिंताओं के लिए आभार. जल्द ही मैं अपना वजन वापिस हासिल कर लूंगा.

Tags: Indian cricket, Indian Cricket Team, Venkatesh prasad

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  'विराट कोहली बताएं, कप्तानी छोड़ने पर किन खिलाड़ियों ने नहीं किया था मैसेज', गावस्कर का बड़ा बयान