
हाइलाइट्स
व्लादिमीर पुतिन को एक बड़ा झटका लगा है.
उनके करीबी जासूस की मौत रहस्यमयी तरह से हो गई है.
वियाचेस्लाव रोवनेइको देर रात अपने घर पर बेहोश पाए गए थे.
नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) को आज 1 वर्ष पूरे हो गए. जंग से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को एक बड़ा झटका लगा है. पुतिन के करीबी जासूस की मौत मॉस्को के पास रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई है. 59 वर्षीय वियाचेस्लाव रोवनेइको (Viatcheslav Rovneiko) देर रात अपने घर में ‘बेहोश पाए गए’ थे. डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि जांच अभी चल रही है.
यूके मिरर के अनुसार उनकी रहस्यमय मौत की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर पर हिंसक हमले के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. माना जाता है कि रोवनेइको रूस की विदेशी खुफिया एजेंसी एसवीआर के प्रमुख सर्गेई नारीशकिन (Sergei Naryshkin) के साथ बेल्जियम में काम कर रहे शीत युद्ध युग KGB जासूस थे. यह भी बताया जाता है कि वह अरबपति गेन्नेडी टिमचेंको के करीबी थे, जिन्हें पुतिन के सबसे वफादार हाई प्रोफाइल लोगों में से एक के रूप में देखा जाता है.
रोवनेइको के पूर्व व्यापारिक भागीदार लियोनिद डायाचेंको थे, जिनकी तत्कालीन पत्नी तातियाना रूस के पहले राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन की बेटी थीं. इस जोड़ी ने यूराल एनर्जी की स्थापना की, जो कई प्रमुख तेल खिलाड़ियों में से एक थी. तेल कंपनी को बाद में साल 2005 में लंदन में शुरू किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, उनके व्यापारिक हित ब्रिटेन, बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग और साइप्रस से जुड़े थे, और साल 2006 में बेल्जियम का पासपोर्ट रखने की भी सूचना मिली थी.
रोवनेइको मॉस्को के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस (MGIMO) से ग्रेजुएट थे, जो जासूसों और राजनयिकों के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल है. रूसी व्यापार डेटाबेस ने पूर्व-जासूस को बिना चेहरे वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया, और उन्हें अत्यधिक गुप्त के रूप में जाना जाता था. उनका विवाह 63 वर्षीय साथी MGIMO छात्र इरीना से हुआ था. उनके 40 वर्षीय बेटे निकोले ने लंदन में एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया और किंग्स्टन विश्वविद्यालय में अध्ययन किया. खबर आई है कि पिछले हफ्ते ही विदेश मंत्रालय में आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को नौकरी के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 11:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)