
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर अगली फिल्म ‘द लेडीकिलर’ में नजर आएंगे. अर्जुन सोशल मीडिया पर भूमि पेडनेकर के साथ अपनी शानदार केमिस्ट्री की झलक देते रहे हैं. अब, खबर आ रही है कि दोनों मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ के लिए फिर से साथ काम करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी फिल्म के नाम पर मुहर नहीं लगी है. बाद में फिल्म का टाइटल बदला जा सकता है. भूमि के साथ, रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में 90 के दशक की गोविंदा की फिल्मों जैसी कॉमेडी दिखाई जाएगी. रकुल ने अर्जुन के साथ फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में काम किया था.
कॉमेडी करते दिखेंगे तीनों सितारे?
फिल्म पर इस साल सितंबर में काम चालू हो जाएगा. फिल्म निर्माता इन तीनों को एक कॉमेडी फिल्म के लिए लाने के इच्छुक हैं. अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के फैंस उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. भूमि पेडनेकर ‘दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘सोनचिरैया’ समेत कई फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
तीनों सितारों की है बड़ी फैन फॉलोइंग
अर्जुन कपूर की बात करें, तो वे अपनी ही फिल्म ‘इश्कजादे’ से दर्शकों के दिलों पर छा गए थे. इसके बाद, ‘2 स्टेट्स’ में आलिया भट्ट के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में अर्जुन कपूर एक बार फिर परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो उन्हें दर्शकों ने अजय देवगन के साथ कुछ वक्त पहले ‘रनवे’ में देखा था. जाहिर है कि तीनों सितारों की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है.
तीनों सितारों के पास हैं दिलचस्प प्रोजेक्ट
अर्जुन मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे. दूसरी ओर भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ आनंद एल राय की ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रकुल प्रीत ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन के साथ और ‘मिशन सिंड्रेला’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Bhumi Pednekar, Rakul preet singh
FIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 23:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)