
मुबंई. साल 2022 खट्टी-मीठी यादें छोड़कर जा चुका है जबकि नई यादें बनाने के लिए 2023 दस्तक दे चुका है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी 2022 को अलविदा कहने के साथ नये साल का स्वागत कर रहे हैं. इनमें एक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी हैं, जिन्होंने 60 फोटोज के साथ अपने नए अंदाज के साथ साल 2022 को अलविदा कहा है. साथ ही उन्होंने 2023 का शानदार वेलकम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 60 फोटोज हर महीने के हिसाब से शेयर किए हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 2022 के अपने सबसे बेहतरीन फ़ोटोज का कलेक्शन वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें उनके एक से बढ़कर एक सिजलिंग लुक देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही उनकी फोटो वीडियो में उनका अर्जुन कपूर के संग रोमांटिक पल, एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मस्ती और बेटे अरहान खान के साथ स्पेशल टाइम मूवमेंट्स की भी झलक देखने को मिल रही है. उन्होंने अपने खास पलों और यादों को समेटा है.
हाई स्पीड तस्वीरों के असेंबल वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, ‘वो साल जो 60 फोटोज में रहा…. #bye2022hello2023.’
मलाइका की ये असेंबल वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैन्स उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके लुक लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस मलाइका से अर्जुन के साथ शादी करने की अपील भी कर रहे हैं. एक फैन अदाकारा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “उम्र तो बस एक नंबर है…आपने ये साबित कर दिया है.” दूसरे फैन ने लिखा, “अब नए साल में जल्दी जल्दी शादी भी कर लो .” एक तीसरे ने लिखा, “वह बोल्डनेस की रानी है आग है आग क्वीन मल्ला”.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में हैं।. इस शो में मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आती हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो के हालिया एपिसोड में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया था कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun malaika, Entertainment news., Malaika arora
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 14:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)