e0a485e0a4b0e0a58de0a49ce0a587e0a482e0a49fe0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a580 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4b8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b8
e0a485e0a4b0e0a58de0a49ce0a587e0a482e0a49fe0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a580 e0a4b5e0a4bee0a487e0a4b8 e0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 1

हाइलाइट्स

अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर को गोली मारने की कोशिश
एक शख्स ने वाइस प्रेसीडेंट के घर के दरवाजे पर उनको जान से मारने की कोशिश की
हमलावर ने बंदूक से धमकाया लेकिन कोई गोली नहीं चलाई थी.

ब्यूनस आयर्स. अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर को गुरुवार को एक हथियारबंद शख्स ने गोली मारने की कोशिश की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ये घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. देश के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने इस घटना को ‘हत्या की कोशिश’ कहा है. देश के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने इस घटना को हत्या की कोशिश करार देते हुए एक ट्वीट में कहा कि ‘जब बहस पर नफरत और हिंसा हावी हो जाती है, तो समाज नष्ट हो जाते हैं और ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं.’

न्यूज एजेंसी रायटर्स की एक खबर के मुताबिक एक शख्स ने वाइस प्रेसीडेंट के घर के दरवाजे पर उनको जान से मारने की कोशिश की. हमलावर ने बंदूक से उनको धमकाया लेकिन उसने गोली नहीं चलाई थी. यह घटना वाइस प्रेसीडेंट फर्नांडीज डी किर्चनेर के ब्यूनस आयर्स स्थित घर के प्रवेश द्वार पर हुई, जहां हाल के दिनों में सैकड़ों प्रदर्शनकारी पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करने के लिए जुटे हुए हैं. जो भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

वर्ल्ड वॉर-2 की टीस! आधी सदी बाद पोलैंड ने जर्मनी से मांगे $1300 बिलियन, जानें वजह

जबकि एक पुलिस प्रवक्ता ने रायटर्स को बताया कि वाइस प्रेसीडेंट के घर के  पास एक हथियारबंद शख्स को गिरफ्तार किया गया था और एक हथियार घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर मिला था. उन्होंने कहा कि व्यक्ति ब्राजील मूल का हो सकता है. टेलीविजन फुटेज से पता चला था कि भीड़ के बीच में वाइस प्रेसीडेंट फर्नांडीज पर बंदूक तानने के बाद कोई गोली नहीं चलाई गई थी. स्थानीय मीडिया ने कहा कि वह आदमी अधेड़ उम्र का लग रहा था.

READ More...  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 2 प्रमुख अधिकारियों को किया बर्खास्त, रूस का सहयोग करने का आरोप

Tags: Argentina

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)